scorecardresearch
बदलते मौसम में पौधे को पोषण देने के लिए पत्तियों पर करें छिड़काव, Foliar Spray तकनीक बढ़ाती है उपज

बदलते मौसम में पौधे को पोषण देने के लिए पत्तियों पर करें छिड़काव, Foliar Spray तकनीक बढ़ाती है उपज

जल में घुलनशील उर्वरकों को पानी में घोल बनाकर पत्तियों पर छिड़काव करना पर्णीय छिड़काव कहलाता है. मिट्टी में पोषक तत्वों के असंतुलन और मौसम में बदलाव के कारण फसलें मिट्टी से पोषक तत्वों का पूरा उपयोग नहीं कर पाती हैं, इसलिए फसलों पर पत्तेदार छिड़काव के माध्यम से पोषक तत्वों की आपूर्ति का महत्व दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.

advertisement
क्या है पर्णीय छिड़काव का महत्व क्या है पर्णीय छिड़काव का महत्व

फसलों को वृद्धि और विकास के लिए 17 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. इसके लिए बड़ी मात्रा में कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम की आवश्यकता होती है, इन्हें मुख्य पोषक तत्व कहा जाता है. कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर की कम मात्रा में आवश्यकता होती है, इन्हें द्वितीयक पोषक तत्व कहा जाता है. आठ पोषक तत्व लोहा, मैंगनीज, बोरान, जस्ता, तांबा, मोलिब्डेनम, निकल, क्लोरीन पौधों की उचित वृद्धि के लिए कम मात्रा में आवश्यक होते हैं, इसलिए इन्हें सूक्ष्म पोषक तत्व कहा जाता है. 

किसे कहते है पर्णीय छिड़काव?

जल में घुलनशील उर्वरकों को पानी में घोल बनाकर पत्तियों पर छिड़काव करना पर्णीय छिड़काव कहलाता है. मिट्टी में पोषक तत्वों के असंतुलन और मौसम में बदलाव के कारण फसलें मिट्टी से पोषक तत्वों का पूरा उपयोग नहीं कर पाती हैं, इसलिए फसलों पर पत्तेदार छिड़काव के माध्यम से पोषक तत्वों की आपूर्ति का महत्व दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Rubber Farming: केरल सरकार ने रबर के MSP में की 10 रुपये की बढ़ोतरी, हजारों किसानों को होगा सीधा फायदा

क्या है पर्णीय छिडकाव का महत्व 

  • लगभग 90 प्रतिशत उर्वरकों का उपयोग पौधों द्वारा किया जाता है.
  • पौधों पर इसका प्रभाव तुरंत होता है.
  • यदि फसलों में पोषक तत्वों की कमी हो तो प्रमुख और सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है.
  • मौसम परिवर्तन की स्थिति में यह फसलों की वृद्धि के लिए लाभदायक है.
  • हल्की मिट्टी में पर्णीय छिड़काव 02 से 03 गुना अधिक प्रभावी होता है.
  • पत्तियों पर छिड़काव के लिए मिट्टी में छिड़काव की तुलना में उर्वरकों की कम मात्रा की आवश्यकता होती है. जिससे खाद पर होने वाले खर्च को कम किया जा सकता है.
  • फसल की उपज और गुणवत्ता बढ़ती है. जिससे किसानों को बाजार में अधिक कीमत मिलती है.

पर्णीय छिडकाव के लिए पानी में घुलनशील खाद

जल विलेय उर्वरक पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए उपयोग मात्रा और फसल अवस्था

एन.पी.के. (19:19:19)

एन.पी.के. (18:18:18)

नाईट्रोजन, फास्फोरस व पोटाश तत्वों की पूर्ति के लिए 01 किग्रा./एकड की दर से सभी फसलों में 30 दिन से 60 दिन की अवधि या वानस्पतिक वृद्धि की अवस्था पर करें.
एन.पी.के. (00:52:34) फास्फोरस व पोटाश पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए 01 किग्रा./एकड की दर से पर्णीय छिडकाव फसलों में पुष्पन व फलन अवस्था में करे.
एन.पी.के. (13:00:45) नाईट्रोजन व पोटाश की पूर्ति के लिए. -
एन.पी.के. (00:00:50) पोटाश पोषक तत्व पूर्ति के लिए फसल में दाने भरते समय व फसल पकने की अवस्था तक