उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को आलू किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. राज्य के उद्यान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने एक रिव्यू मीटिंग के बाद फैसला लिया कि वर्ष 2025–26 के लिए विभाग की तरफ से दिए जाने वाले आलू के बीज पर 800 रुपये प्रति क्विंटल की छूट दी जाएगी. यह मीटिंग उनके आधिकारिक निवास पर हुई थी जिसमें उद्यान विभाग के अधिकारी भी शामिल थे. मंत्री ने बताया कि इस छूट का लाभ सिर्फ किसानों को ही मिलेगा, जबकि रिसर्च इंस्टीट्यूट और सरकारी संस्थानों को इसमें शामिल नहीं किया गया है.
वर्तमान समय में विभाग की तरफ से आलू बीज की कीमतें 2760 रुपये से 3715 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं. लेकिन छूट लागू होने के बाद अब किसान 1960 रुपये से 2915 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर क्वालिटी वाले बीज खरीद सकेंगे. निजी बीज कंपनियों की औसत दरें फिलहाल 2500 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल हैं. मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, 'यह कदम किसानों को आलू की खेती के लिए प्रोत्साहित करेगा और क्वालिटी वाले बीजों की उपलब्धता से प्रदेश में आलू का उत्पादन बढ़ेगा.'
उद्यान विभाग के पास फिलहाल 41,876 क्विंटल आलू के बीज स्टोर में हैं जिसे किसानों को नकद कीमत पर मुहैया कराया जाएगा. इससे किसान अगले सालों के लिए बीज उत्पादन भी कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक राज्य है. यहां करीब 6.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में आलू की खेती होती है और करीब 26 लाख मीट्रिक टन बीज की जरूरत पड़ती है. देश के कुल आलू उत्पादन में राज्य की हिस्सेदारी करीब 30 से 35 प्रतिशत तक है.
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के अनुसार योगी सरकार का लक्ष्य हर किसान को अच्छी क्वालिटी का बीज सस्ती दरों पर मुहैया कराना है. इससे उनकी आय में इजाफा होगा और कृषि अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो सकेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह छूट सभी जिलों में जल्द से जल्द किसानों तक पहुंचे और बीज वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी और समय पर पूरी की जाए.किसान अपने जिले के उद्यान अधिकारी से संपर्क कर यह बीज नकद कीमत पर हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today