DAP Latest Price: खेती किसानी में फसलों से बेहतरीन पैदावार लेने के लिए खाद और उर्वरक (Fertilizer Management) का प्रयोग किया जाता है. खेती के लिए किसानों को सही कीमत पर खाद मिल सके. इसके लिए यूपी सरकार ने यूरिया का रेट तय कर रखा है. इसी कड़ी में लखनऊ के जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि यूरिया की एक बोरी का फिक्स रेट 266.50 रुपये के दर से किसानों को उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी, निजी कृषि केंद्रों और दुकानों पर यूरिया,डीएपी भारी मात्रा में मौजूद है. जिला कृषि अधिकारी ने आगे किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित मूल्य पर यूरिया की खरीद करके रसीद प्राप्त करें. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किसान यूरिया,डीएपी खरीद सकते है.
जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि नियमों के मुताबिक यदि कोई विक्रेता निर्धारित मानकों से अधिक मात्रा या अनाधिकृत उर्वरक बेचता पाया जाता है, तो प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं किसान द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि स्रोतों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि कम्पनियां यूरिया, डीएपी, एसएसपी एवं एनपीके उर्वरको को शीघ्र बिक्री करने पर इन्सेन्टिव देने का प्रलोभन दे रही है, इसलिये फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा उर्वरको को बिना वास्तविक बिक्री किये उसको फर्जी तरीके से जान पहचान वाले कृषकों की बायो मेट्रिक करवाकर पीओएस मशीन से बिक्री की जा रही है.
यह भी पढ़ें- UP News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 'गौशालाओं' में होगा भव्य आयोजन, सीएम योगी ने दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी फुटकर, खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को सचेत किया जाता है कि वह किसी प्रकार के प्रलोभन में आकर न तो फर्जी उर्वरको को अपनी आईएफएमएस आईडी में प्राप्त करें और न ही फर्जी तरीके अपनाकर अवास्तविक किसानों को उनकी बायो मेट्रिक लगवाकर फर्जी बिक्री करें. सभी तहसीलों में उर्वरक निरीक्षकों के द्वारा सघन चेंकिग करायी जा रही है. जिसमें यदि किसी विक्रेता के यहा पीओएस में उपलब्ध स्टाक से वास्तविक और भौतिक रूप से उपलब्ध स्टाक से मिलान करने पर भिन्नता पायी जाती है तो उसके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धाराओं में कार्यवाही की जाएगी.
खेती-किसानी के लिए उर्वरकों की संतुलित मात्रा निर्धारित (Balanced Amount of Fertilizers Prescribed) करने के बाद उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग ने विकास भवन में एक कंट्रोल रूम भी खोला है. यदि उर्वरक विक्रेता या किसान इससे जुड़ी अवैध गतिविधियों में शामिल होता है तो टोल फ्री नंबर- 9198938099 और 7839882167 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
अकसर कई विक्रेताओं निर्धारित मात्रा और कीमत से अधिक महंगे दामों पर उर्वरक की बिक्री (Fertilizer Selling Price) करते हैं, जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है. इसके अलावा, कई किसान उर्वरकों को अधिक मात्रा में खरीदकर उनकी काला बाजारी करते हैं. ऐसी ही अवैध गतिविधियों को रोकने के लिये उत्तर प्रदेश कृषि विभाग (Uttar Pradesh Agriculture Department) ने फसलों के लिये उर्वरकों की मात्रा निर्धारित (Fertilizer Limits) कर दी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today