UP News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 'गौशालाओं' में होगा भव्य आयोजन, सीएम योगी ने दिए निर्देश

UP News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 'गौशालाओं' में होगा भव्य आयोजन, सीएम योगी ने दिए निर्देश

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन इस साल बुधवार 6 सितंबर 2023 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान घरों को सजाया-संवारा जाता है और लोग अपने प्यारे कान्हा के जन्म को उत्सव की तरह मनाते हैं.

Advertisement
UP News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 'गौशालाओं' में होगा भव्य आयोजन, सीएम योगी ने दिए निर्देशजन्माष्टमी पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.

UP News: योगी सरकार (Yogi government) जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश की गौशालाओं में गौपूजन का आयोजन करेगी. ऐसे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से गौपूजन में शामिल होकर भारतीय संस्कृति का मान बढ़ाने का अनुरोध किया है. साथ ही स्थानीय लोगों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें. उन्होंनें कहा कि इस अवसर पर गाय को गुड़ केला खिलाकर गौपूजन किया जाएगा. आम जनमानस तक गौ सेवा का संदेश पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा.

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की गौशालाओं और गो आश्रय स्थलों में इस बार भी जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाये जाने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्देश्य इसके जरिये प्रदेश के लोगों में गौ सेवा के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जगाना है. उन्होंनें प्रदेश सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, महापौरों, नगर पालिका अध्यक्षों, जिला पंचायत अध्यक्षों से अपील की है कि गो-माता वैदिककाल से सनातन संस्कृति में पूज्यनीय रही हैं. वेदों में गाय को ’’गावो विश्वस्य मातरः’’ कहा गया है. गोमाता में 33 कोटि देवताओं का वास बताया गया है. जन्माष्टमी के पर्व पर गोशालाओं में पूरी श्रद्धा के साथ उनका पूजन किया जाएगा.

साफ सफाई और पेयजल की व्यवस्था करें

पशुधन मंत्री विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कान्हा गोशाला एवं गोआश्रय स्थलों की साफ-सफाई एवं पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें. उन्होंने यह भी कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का अंग है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का धरती पर अवतरण हुआ था. उन्होंने भगवत गीता में मानवता के लिए जो संदेश दिया वह सदियों तक मानव समाज के लिए प्रेरणा देता रहेगा. उन्होंने जन्माष्टमी के पावन पर्व को पूरी श्रद्धा एवं गरिमा के साथ मनाने जाने की अपील की है.

सड़कों पर अब नजर नहीं आएंगे छुट्टा पशु- सीएम योगी

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निराश्रित गोवंश को पहले से संचालित गो सरंक्षण केंद्रों तक पहुंचाने, उनके लिए हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने और समय-समय पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए निर्देश दिये हैं. साथ ही जिलाधिकारियों को इसे अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है.

यह भी पढ़ें- UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग, हल्की बारिश के आसार, IMD का आया ये अपडेट

मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगातार प्रदेश भर में सड़कों पर निराश्रित गोवंश की तादाद बढ़ने की शिकायतें मिल रही थीं. इस पर सीएम योगी ने पहले भी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी, जिसके बाद काफी सुधार भी देखने को मिला है और अब योगी सरकार ने इस दिशा में और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये हैं, ताकि प्रदेश की सड़कों पर एक भी निराश्रित गोवंश न दिखे. 

6 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था और उल्लास से मनाते हैं. श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं. वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैं, तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन इस साल बुधवार 6 सितंबर 2023 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान घरों को सजाया-संवारा जाता है और लोग अपने प्यारे कान्हा के जन्म को उत्सव की तरह मनाते हैं.

 

POST A COMMENT