सेब-अखरोट और चेरी के उत्तम किस्म के पौधे खरीदने का मौका, 2 लाख पौधों की होगी बिक्री, जानिए कीमत 

सेब-अखरोट और चेरी के उत्तम किस्म के पौधे खरीदने का मौका, 2 लाख पौधों की होगी बिक्री, जानिए कीमत 

बिक्री के दौरान किसानों को सेब, कीवी, अनार, खुमानी, आड़ू, नेक्टरीन, चेरी, अखरोट, नाशपाती, प्लम आदि की विभिन्न किस्में उपलब्ध कारवाई जाएंगी. सीद्लिंग्स के साथ सेब के क्लोनल रूट स्टॉक पर तैयार पौधे भी उपलब्ध होंगे. किसानों के अलावा सरकारी और निजी कंपनियां, यूनिवर्सिटी और नर्सरी इन पौधों को खरीदने पहुंचती हैं.

Advertisement
सेब-अखरोट और चेरी के उत्तम किस्म के पौधे खरीदने का मौका, 2 लाख पौधों की होगी बिक्री, जानिए कीमत सेब के पौधे की कीमत 100 रुपये से 200 रुपये के बीच है.

उत्तम किस्म के बागवानी पौधों को खरीदने का मौका आ गया है. दरअसल, औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सेब-अखरोट और चेरी समेत 10 से ज्यादा किस्मों के पौधों की बिक्री करने जा रहा है. यह बिक्री 16 दिसंबर 2024 से शुरू होने जा रही है. इन पौधों की अलग-अलग ग्रेड की भी की जाएगी. सेब के पौधे की कीमत 100 रुपये से 200 रुपये के बीच है. 

16 दिसंबर से पौधों की वार्षिक बिक्री

हिमाचल प्रदेश का डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी 16 दिसंबर से किसानों के लिए फलों के पौधों की रोपण सामग्री की वार्षिक बिक्री शुरू करेगा. यह बिक्री नौणी के मुख्य परिसर में विश्वविद्यालय की नर्सरियों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित विश्वविद्यालय के अनुसंधान केंद्रों पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आयोजित की जाएगी. 

बजौरा में 9 दिसंबर से होगी बिक्री

लाहौल और स्पीति और पांगी के किसानों की सुविधा के लिए कुल्लू के बजौरा में क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान और प्रशिक्षण स्टेशन से पौधों की बिक्री 9 दिसंबर से शुरू होगी.राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित विश्वविद्यालय के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और अनुसंधान स्टेशन भी 16 दिसंबर से पौधों की बिक्री आरंभ करेंगे. 

2 लाख से ज्यादा पौधों की होगी बिक्री 

विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय और अन्य स्टेशनों पर बिक्री के लिए उपलब्ध पौधों की कुल संख्या 2 लाख से अधिक है. इस बिक्री के दौरान किसानों को सेब, कीवी, अनार, खुमानी, आड़ू, नेक्टरीन, चेरी, अखरोट, नाशपाती, प्लम आदि की विभिन्न किस्में उपलब्ध कारवाई जाएंगी. सीद्लिंग्स के साथ सेब के क्लोनल रूट स्टॉक पर तैयार पौधे भी उपलब्ध होंगे. 

सरकारी और निजी कंपनियां, नर्सरी हैं खरीदार 

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी सुचेत अत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय हर साल दो बार पौधों की बिक्री का आयोजन करता है. यह पौधे उत्तम किस्म के होते हैं जो किसानों को बेहद सस्ती दर पर उपलब्ध कराए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल के अलावा उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों के किसान पौधे ले जाते हैं और पहले ही दिन 30 फीसदी पौधे बिक जाते हैं. किसानों के अलावा डीआरडीओ समेत कई यूनिवर्सिटी और कंपनियों को भी पौधे उपलब्ध कराए जाते हैं. निजी नर्सरी भी पौधों को खरीद कर ले जाती हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल 2 लाख से ज्यादा पौधे बिके थे. 

100 रुपये से लेकर 300 रुपये का पौधा 

सुचेत अत्री ने कहा कि सेब के बी ग्रेड और ए ग्रेड के पौधों की कीमत 100 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति पौधा निर्धारित है. वॉलनट 250 से 300 रुपये में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि कुछ पौधों पर अभी रिसर्च चल रही है, इसलिए उन्हें बाद में बेचा जाएगा. उन्होंने बताया कि विवि की ओर से पौधों की रेट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT