MP News: विधायक के सामने खाद मांगने पर किसान को मिली लाठी, वीडियो वायरल

MP News: विधायक के सामने खाद मांगने पर किसान को मिली लाठी, वीडियो वायरल

सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा में  किसान राम लखन पटेल ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार से खाद की कमी को लेकर गुहार लगाई, जिसके बदले में उन्हें मारा गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
MP News: विधायक के सामने खाद मांगने पर किसान को मिली लाठी, वीडियो वायरल खाद मांगने पर किसान को मिली लाठी

मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा में खाद मांगने को लेकर एक किसान की पिटाई कर दी गई. किसान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर किसानों का गुस्सा तब और भड़क उठा, जब जनप्रतिनिधि के सामने ही उसे बेरहमी से पीटा गया. पूरा मामला चित्रकूट विधानसभा के तिघरा ग्राम पंचायत का बताया जा रहा है. दरअसल, किसान राम लखन पटेल ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार से खाद की कमी को लेकर गुहार लगाई. किसानों को उम्मीद थी कि जनप्रतिनिधि उनकी समस्या को समझेंगे, लेकिन इसके बदले उन्हें लाठियों और अपमान का सामना करना पड़ा.

'किसानों के सम्मान' पर सीधा हमला

वायरल वीडियो के मुताबिक, विधायक सुरेंद्र सिंह के सामने ही एक दबंग व्यक्ति किसान राम लखन पटेल की पिटाई कर रहा है. मारपीट करने वाला दबंग व्यक्ति विधायक का नाती अंकुश सिंह गहरवार बताया जा रहा है, यह दृश्य देखकर वहां मौजूद अन्य किसान भी सकते में आ गए. इस घटना से किसानों में भारी आक्रोश है और वे इसे 'किसानों के सम्मान' पर सीधा हमला बता रहे हैं.

खाद मांगने पर किसान के साथ मारपीट

सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा करते हुए इसे सामंती सोच की विचारधारा से जोड़ रहे हैं, जो अन्नदाताओं पर अत्याचार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ खाद जैसी मूलभूत जरूरतें मांगने पर उन्हें मारपीट का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में खाद संकट और किसानों की दुर्दशा को उजागर कर दिया है.

जिला अध्यक्ष ने घटना पर जताया अफसोस

विधायक सुरेंद्र सिंह के सामने घटी इस घटना पर जब कई बार विधायक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया. वहीं, इस मामले पर जब बीजेपी जिला अध्यक्ष भगवती पाण्डेय से बातचीत की गई, तो वो घटना से अंजान नजर आए और कहा जानकारी लेकर बताएंगे.  हालांकि की इस तरह की घटना पर अफसोस जताया है.  उन्होंने बताया कि वो वीडियो की जांच करा रहे हैं. अगर वीडियो में सत्यता है तो फिर किसान के साथ गलत किया गया है.

खाद के लिए किसानों पर बरसाइ गई लाठियां

दो दिन पहले ही मध्य प्रदेश के भिंड जिले में किसानों पर बल प्रयोग का मामला सामने आया था. भिंड में एक पुलिसकर्मी ने खाद लेने के लिए कतार लगाकर खड़े किसानों पर लाठियां बरसा दी. किसान सुबह से केंद्र पर लाइन में लगे हुए थे. लेकिन ज्यादा भीड़ देखते हुए ड्यूटी पर तैनात कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ने किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भिंड एसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया. (वेंकटेश द्विवेदी की रिपोर्ट)

POST A COMMENT