MP News: भिंड जिले में DAP के लिए मारामारी, खादों के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान

MP News: भिंड जिले में DAP के लिए मारामारी, खादों के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरसों की बुवाई शुरू होते ही किसानों के सामने डीएपी खाद का संकट खड़ा हो गया है. किसानों का कहना है कि टोकन लेने के बावजूद डीएपी खाद नहीं दी जा रही है. सरसों की बुवाई के साथ ही किसानों को डीएपी खाद की जरूरत महसूस होने लगी है.

Advertisement
MP News: भिंड जिले में DAP के लिए मारामारी, खादों के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे किसानभिंड जिले में DAP के लिए मारामारी, खादों के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरसों की बुवाई शुरू होते ही किसानों के सामने डीएपी खाद का संकट खड़ा हो गया है. खाद वितरण केंद्रों के कई चक्कर लगाने के बावजूद किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रही है. इस वजह से किसान खासे परेशान हैं. जिले भर के किसानों के लिए डीएपी की पूर्ति करने के लिए 10000 मीट्रिक टन डीएपी की डिमांड जिला कलेक्टर की तरफ से उच्च अधिकारियों को भेजी गई है. दरअसल अक्टूबर महीने की शुरुआत होते ही किसानों ने अपने खेतों में सरसों की बुवाई शुरू कर दी है.

रबी सीजन में भिंड जिले के किसान सरसों की फसल की पैदावार करते हैं. सरसों की बुवाई के साथ ही किसानों को डीएपी खाद की जरूरत महसूस होने लगी है. डीएपी खाद पाने के लिए किसान टोकन लेकर खाद वितरण केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है.

किसानों की पहली पसंद बनी DAP

किसानों का कहना है कि टोकन लेने के बावजूद डीएपी खाद नहीं दी जा रही है, जबकि डीएपी खाद के बदले एपीएस खाद दी जा रही है, लेकिन किसान एनपीएस खाद को लेने को तैयार नहीं हैं. किसानों का कहना है कि उन्होंने हमेशा से डीएपी खाद का ही इस्तेमाल किया है, जिसकी फसलों पर परिणाम भी अच्छे आए हैं. यही वजह है कि किसानों की पहली पसंद डीएपी खाद बनी हुई है, लेकिन जिले में इतना डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है कि जिले भर के किसानों की पूर्ति की जा सके.

10000 मीट्रिक टन डीएपी खाद की डिमांड

इस मामले में भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि वह जिले में डीएपी की किल्लत नहीं होने देंगे. उन्होंने 10000 मीट्रिक टन डीएपी खाद की डिमांड भेजी है और जल्द ही डीएपी खाद की समस्या दूर कर दी जाएगी. जिला कलेक्टर की तरफ से डिमांड भेज दी गई है, लेकिन अभी तक यह स्थिति साफ नहीं हो सकी है कि डीएपी खाद भिंड तक कब पहुंचेगी. जब तक खाद किसानों को नहीं मिल जाता तब तक किसानों की परेशानी दूर होती दिखाई नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें:- Potato price: कोल्ड स्टोरेज से आलू की होने लगी निकासी तो कीमतें हुई धड़ाम, ₹200 प्रति क्विंटल तक पहुंचा भाव

DAP न मिलने से किसान काफी परेशान

किसान सत्येंद्र सिंह ने कहा कि खाद की समस्या बहुत अधिक है. उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है. किसान डीएपी खाद नहीं मिलने से काफी परेशान हैं. वहीं दूसरे किसान शिवम ने कहा कि वो पिछले तीन दिनों से लाइन में लगा रहे हैं. उन्हें 09 तारीख का टोकन भी मिला था. लेकिन जब वो खाद लेने गए तो बहाने बनाकर खाद वितरण केंद्र को बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सरसों की फसल के लिए डीएपी की जरूरत थी लेकिन डीएपी नहीं मिल रही है.

किसान अवधेश ने कहा कि काफी समस्या आ रही है. कल उन्हें टोकन देकर ये कहा गया था कि खाद मिलेगी. उन्हें डीएपी का टोकन मिला था लेकिन वहां जाने के पता चला कि डीएपी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सरसों की फसल के लिए डीएपी खाद चाहिए क्योंकि वो हर साल यही खाद डालते हैं. जिससे उनकी फसल अच्छी होती है.

किसान कर रहे हैं डीएपी की मांग

भिंड जिला के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि खाद और यूरिया की कमी बताई जा रही थी. अब यूरिया का कोई संकट नहीं है. अब किसानों की तरफ से डीएपी की मांग की जा रही है. डीएपी मूल रूप से गेहूं के लिए उर्वरक होता है और सरसों के लिए एनपीएस भी उर्वरक होता है, लेकिन ज्यादातर लोग डीएपी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10000 मीट्रिक टन डीएपी की डिमांड की गई है. अभी जो डीएपी उपलब्ध है, उसका लगातार वितरण किया जा रहा है. कुछ दिनों में किसी को भी डीएपी का संकट नहीं रहेगा.

(हेमंत शर्मा की रिपोर्ट)

POST A COMMENT