scorecardresearch
खाद भी गर्म होती है! घर में बनाएं कोल्ड कंपोस्ट और पौधों को सूखने से बचाएं

खाद भी गर्म होती है! घर में बनाएं कोल्ड कंपोस्ट और पौधों को सूखने से बचाएं

इस मौसम में पौधे रखने वालों के लिए उनकी देखभाल करना मुश्किल हो जाता है. पौधों की देखभाल के लिए सिर्फ पानी देना ही काफी नहीं है. पाधों को वो सब चीजें देने की जरूरत होती है जिसकी कमी हो. गर्मियों में पौधों को सूखने से बचाने के लिए आप घर पर ही ठंडी खाद तैयार कर सकते हैं.

advertisement
गर्मियों में पौधों को दें ठंडी खाद गर्मियों में पौधों को दें ठंडी खाद

गर्मी के मौसम में ना सिर्फ इंसानों को बल्कि पशु-पक्षी के साथ-साथ पेड़-पौधों को भी पानी की जरूरत होती है. धूप और गर्मी से पौधे झुलस जाते हैं और खराब होने लगते हैं. इतना ही नहीं, कभी-कभी पौधों को अधिक पानी देने से उनकी जड़ें गलने लगती हैं और पौधा अधिक समय तक जीवित नहीं रह पाता है. इस मौसम में पौधे रखने वालों के लिए उनकी देखभाल करना मुश्किल हो जाता है. पौधों की देखभाल के लिए सिर्फ पानी देना ही काफी नहीं है. पाधों को वो सब चीजें देने की जरूरत होती है जिसकी कमी हो. गर्मियों में पौधों को सूखने से बचाने के लिए आप घर पर ही ठंडी खाद तैयार कर सकते हैं. मैंने अपने पौधों के लिए इन घरेलू खादों को आज़माया है और आप इनका उपयोग अपने पौधों को ठंडा करने के लिए भी कर सकते हैं. 

फलों और सब्जियों के छिलकों से बनाएं ठंडी खाद 

गर्मी के मौसम में आप सब्जियों और फलों के छिलकों से बेहतरीन ठंडी खाद तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी तरह की सब्जी के छिलकों को ठंडी खाद में बदल सकते हैं. गर्मियों में खरबूजा, तरबूज, आम और लौकी जैसे कई प्रकार के फलों के छिलकों से ठंडी खाद तैयार की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Heat Wave Alert: मध्य भारत में लू का असर शुरू, इन शहरों में 41 डिग्री तक पहुंचा पारा

ठंडी खाद को बनाने का आसान तरीका

  • सभी सब्जियों और फलों के छिलकों को एक बड़े कंटेनर में जमा करें.
  • इसमें आप सभी मौसमी फल और सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इन छिलकों को पानी से भरे एक कंटेनर में डालें और इस मिश्रण को ढककर 15 दिनों के लिए रख दें.
  • दिन में कम से कम एक बार कंटेनर का ढक्कन खोलें और तरल को अच्छी तरह मिला लें.
  • 10 से 15 दिन में ठंडी खाद तैयार हो जाएगी.
  • इसका कुछ भाग पानी में मिलाकर प्रत्येक पौधे के थोड़ा-थोड़ा डाल दें. 

गोबर से भी बना सकते हैं कोल्ड कम्पोस्ट

गाय के गोबर से बनी खाद और कम्पोस्ट दोनों ही पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. जब आप इस खाद का उपयोग बगीचे में करते हैं तो पौधों को पोषण मिलता है और उनकी वृद्धि बेहतर होने लगती है. आप बहुत ही आसानी से कुछ ही दिनों में गोबर की खाद तैयार कर सकते हैं.

गोबर से ठंडी खाद कैसे बनाये

  • एक बाल्टी में 5-7 लीटर पानी भरें और उसमें ताजा गाय या भैंस का गोबर डालें.
  • इस पानी में गाय के गोबर को अच्छी तरह मिलाकर खाद तैयार कर लें.
  • इस मिश्रण को तीन से चार दिनों के लिए ढककर रख दें.
  • इसके बाद आप इसकी थोड़ी मात्रा पौधों में डाल सकते हैं.
  • यह खाद गर्मी के मौसम में पौधों को सूखने से बचाने में मदद करती है और पौधों को पोषण भी प्रदान करती है.