नकली डीएपी की मिनी फैक्ट्री पर छापाराजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को नकली खाद के गोरखधंधे का बड़ा खुलासा हुआ है. कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर बाड़मेर रोड स्थित उदय नगर में एक मकान में चल रही नकली डीएपी (DAP) खाद बनाने की मिनी फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने मौके से नकली डीएपी से भरे 88 बैग जब्त किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है.कार्यवाही में इफको (IFFCO) और भारत डीएपी ब्रांड के 744 खाली बैग भी बरामद हुई.
इसके अलावा मौके से खाद की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली दो मशीनें भी जब्त की गई हैं. यह फैक्ट्री मकान के अंदर गुपचुप तरीके से चलाई जा रही थी. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गए. पुलिस ने मौके से सभी जब्त माल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना अधिकारी प्रेमदान ने बताया कि कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने जैसलमेर मुख्यालय से 7 किमी दूर एक मकान पर छापा मारकर 88 बैग नकली डीएपी जब्त किए हैं. कार्रवाई के दौरान मौके से भारी मात्रा में खाली कट्टे, पैकिंग सामग्री और मशीनें भी मिली हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस और कृषि विभाग की टीम को नकली डीएपी बनाने के इस अवैध ठिकाने से भारी मात्रा में नामी कंपनियों के खाली कट्टे और पैकिंग सामग्री भी मिली है. जब्त किए गए खाली कट्टों में इफको (IFFCO) और भारत डीएपी ब्रांड के 744 खाली बैग शामिल हैं.
सूचना मिलने पर तुरंत कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और कृषि विभाग के साथ मिलकर सभी जब्त माल को कब्जे में लिया. फिलहाल, नकली डीएपी की इस मिनी फैक्ट्री को चलाने वाले माफिया की तलाश जारी है, जो कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया था. जैसलमेर कृषि विभाग के जॉइंट अधिकारी जीवनराम भाखर ने बताया कि जब्त किए गए नकली खाद के सैंपल ले लिए गए हैं. साथ ही उन्हें जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लैब रिपोर्ट आने के बाद आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब जिले के किसान अच्छी फसल के लिए खाद-बीज की व्यवस्था में लगे हुए हैं. नकली डीएपी के इस कारोबार ने किसानों की मेहनत और उनकी जमीन की सेहत दोनों को खतरे में डाल दिया है. कृषि विभाग और पुलिस इस गहन मामले की जांच में जुटे हैं और नकली खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज कर दी गई है. इस कार्रवाई से जिले में अवैध रूप से खाद का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today