इस कंपनी ने फसलों के लिए लॉन्च कीं तीन दवाएं, हर्बिसाइड और फंगीसाइड शामिल

इस कंपनी ने फसलों के लिए लॉन्च कीं तीन दवाएं, हर्बिसाइड और फंगीसाइड शामिल

खेती में खड़ी फसलों को कई तरह के नुकसान का डर बना रहता है. कभी बारिश तो कभी कीट और फफूंदनाशक फसल को नष्ट कर देते हैं. इससे फसलों को काफी नुकसान होता है. किसानों की इसी समस्या का समाधान करते हुए एफएमसी कॉरपोरेशन ने किसानों के लिए तीन अत्याधुनिक दवाएं लॉन्च करने की घोषणा की.

Advertisement
इस कंपनी ने फसलों के लिए लॉन्च कीं तीन दवाएं, हर्बिसाइड और फंगीसाइड शामिलकिसानों के लिए तीन नए उत्पाद लॉन्च किए गए

किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती फसल उगाना और उसे बाजार तक पहुंचाना है. अक्सर कई किसान इस काम में पीछे रह जाते हैं या फिर खेती छोड़ देते हैं. वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जो हिम्मत न जुटाकर हरी-भरी खेती में लगे हुए हैं. दरअसल खेती में खड़ी फसलों को कई तरह के नुकसान का डर बना रहता है. कभी बारिश तो कभी कीट और फफूंदनाशक फसल को नष्ट कर देते हैं. इससे फसलों को काफी नुकसान होता है. किसानों की इसी समस्या का समाधान करते हुए एफएमसी कॉरपोरेशन ने आज किसानों के लिए तीन अत्याधुनिक दवाएं लॉन्च करने की घोषणा की. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इन तीनों प्रॉडक्ट और इसका काम.

ये तीन दवाएं शामिल

वेल्जो फफूंदनाशक, वायोबेल हर्बिसाइड और एम्ब्रिवा हर्बिसाइड इसमें शामिल हैं. ये तीनों उत्पाद फसलों को सुरक्षा देंगे और फसल को कीटों से बचाएंगे. इतना ही नहीं, किसानों के लिए फसल सुरक्षा समाधान लॉन्च करने के बाद टीम ने किसानों से बातचीत की जहां किसानों को फसल सुरक्षा उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया गया.

क्या है इन दवाओं का काम

वेल्ज़ो फफूंदनाशक दवा अंगूर, टमाटर और आलू में होने वाली बीमारी ऊमाइसीट रोगों से निपटने का काम करेगी. इस फफूंदनाशक को इस खास रोग के लिए तैयार किया गया है. यह फफूंदनाशक, महाराष्ट्र और कर्नाटक में अंगूर के किसानों को डाउनी फफूंदी की चुनौती से निपटने में मदद करेगा. इसके अलावा, यह देश भर में आलू और टमाटर के किसानों के लिए लेट ब्लाइट को नियंत्रित करने में मदद करेगा.

वायोबेल हर्बिसाइड, देश भर में रोपाई वाले चावल के किसानों के लिए एक प्री-इमर्जेंट और व्यापक-स्पेक्ट्रम खरपतवार नियंत्रण की दवा है, जो फसल की रक्षा करेगा. वहीं आइसोफ्लेक्स एक्टिव द्वारा संचालित एम्ब्रिवा हर्बिसाइड, प्रतिरोधी छोटे खरपतवारों की समस्या से निपटने के लिए तैयार किया गया है. भारतीय किसानों को फसल देखभाल में ये मदद करेगा और जरूरतों के हिसाब से उन्हें सशक्त बनाने की कोशिश करेगा. 

ये भी पढ़ें: हाइब्रिड बाजरे में कौन-कौन सी खाद देनी है, कितनी होनी चाहिए मात्रा? पढ़ें डिटेल्स

फफूंदनाशक का इस्तेमाल

फफूंदनाशक, जैवनाशी या जैविक जीव होते हैं जिनका इस्तेमाल फ़ंगस और फ़ंगस से जुड़ी बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है. फ़ंगस से जुड़ी समस्याओं को रोकने के लिए, फ़ंगसनाशक का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. बीजों पर उपचार के रूप में, फसलों में छिड़काव के रूप में, पत्तियों पर छिड़काव के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें: फसलों में नैनो खाद के इस्तेमाल पर सरकार का जोर, 10 नैनो फर्टिलाइजर प्लांट से उत्पादन बढ़ाने की तैयारी 

हर्बिसाइड का इस्तेमाल

हर्बिसाइड यानी शाकनाशी रसायन हैं जिनका उपयोग खेतों में बेकार खरपतवारों को हटाने के लिए किया जाता है. विशेष हर्बिसाइड का इस्तेमाल करने पर सिर्फ़ चुने हुए खरपतवार ही नष्ट होते हैं और बाकी फसल को कोई नुकसान नहीं होता है. 

POST A COMMENT