सब्जी उगाने के लिए बड़े काम की चीज है ह्यूमिविक, पौधे को जड़ों से मजबूती देकर उपज बढ़ाने में कारगर 

सब्जी उगाने के लिए बड़े काम की चीज है ह्यूमिविक, पौधे को जड़ों से मजबूती देकर उपज बढ़ाने में कारगर 

घर में या खेत में सब्जियां, फल, फूल उगाते हैं तो अधिक उत्पादन के लिए इफको ह्यूमिविक पॉवर प्लस उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए. फुल्विक और पौटैशियम को मिलाकर बनी यह उर्वरक पौधे में नई जान फूंक देती है.

Advertisement
सब्जी उगाने के लिए बड़े काम की चीज है ह्यूमिविक, पौधे को जड़ों से मजबूती देकर उपज बढ़ाने में कारगर ह्यूमिविक पावर प्लस लिक्विड जमीन की भौतिक, रसायनिक एवं जैविक गुणों को बढ़ा देता है.

घर में या खेत में सब्जियां, फल, फूल उगाते हैं तो अधिक उत्पादन के लिए इफको ह्यूमिविक पॉवर प्लस उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए. इफको के अनुसार यह उर्वरक पौधे की जड़ों को मजबूत करती है और कीटों-रोगों से उसकी सुरक्षा करती है. मिट्टी की पोषकता बढ़ाने के साथ ही उसकी नमी को लंबे समय तक बरकरार रखती है. इससे पौधे का विकास तेज होता और उत्पादन अच्छा मिलता है. पानी में घुल जाने वाली इस दवा को किसान कैसे इस्तेमाल करें, इसके बारे इफको ने बताया है. 

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी संघ (IFFCO) किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक और उर्वरक की बिक्री करता है. ह्यूमिक, फुल्विक और पौटैशियम को मिलाकर बनी ह्यूमिविक पावर प्लस उर्वरक पौधे में नई जान फूंक देती है. इफको की ह्यूमिविक पावर प्लस उर्वरक पानी में घुलनशील पौधों के विकास के लिए अहम भूमिका निभाती है. यह उर्वरक मिट्टी के सूक्ष्म जीवों की क्रिया को बढ़ाता है, जिससे जमीन की भौतिक, रासायनिक और जैविक गुणों में बढ़त हो जाती है. इसके साथ ही जमीन में नमी भी बनी रहती है, जिससे पौधे की जड़ों का विकास अच्छा होता है. पौधे के तेज विकास से उसके फल, फूल देने की क्षमता, क्वालिटी बेहतर रही है. 

रेतीली और चिकनी मिट्टी में ज्यादा असरदार 

ह्यूमिविक पावर प्लस खासकर रेतीली और चिकनी मिट्टी में ज्यादा असरदार रहती है. यह सॉयल कंडिशनर के साथ-साथ मिट्टी में छोटे ग्रोथ करने वाले कार्बनिक तत्वों से लैस होता है. यह दवा मिट्टी में मौजूद छोटे जैविक प्रक्रिया को बढ़ाता है जिसके चलते पौधे स्वस्थ रहते हैं.

  1. ह्यूमिविक पावर प्लस लिक्विड जमीन की भौतिक, रसायनिक एवं जैविक गुणों को बढ़ा देता है. 
  2. ह्यूमिविक पावर प्लस जमीन में नमी बनाये रखने में मददगार है.
  3. यह पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ता है. 
  4. यह फलों, सब्जियों एवं फूलों की क्वालिटी को और बेहतर करता है. 

कैसे इस्तेमाल करें

  • मिट्टी का ट्रीटमेंट- ह्यूमिविक पावर प्लस को मिट्टी में 500 से 1000 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इस्तेमाल करें. 
  • छिड़काव का तरीका - ह्यूमिविक पावर प्लस को 1 से 1.5 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें.
  • ड्रिप विधि- ह्यूमिविक पावर प्लस को 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर फसल को ड्रिप के जरिए पौधों पर स्प्रे करें.

🏡घर बैठे पाएं मुफ्त डिलीवरी और साथ ही 4% कैशबैक। आज ही ऑर्डर करें।
☎ टोल फ्री नंबर: 1800 103 1967
📱 व्हाट्सएप चैटबॉट: 9311 908 908
💬व्हाट्सएप चैनल: https://bit.ly/3tP4kdp
👉इफको बाज़ार मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
📲 गूगल प्ले स्टोर: https://bit.ly/3T4EBUW
📲 ऐप स्टोर: http://bit.ly/3VmW6kM
#FreeHomeDelivery 🏡 #IFFCOBAZAR #humivikpowerplus #CropCare

20 फीसदी छूट का लाभ उठाएं 

इफको यह ह्यूमिविक पावर प्लस दवा 20 फीसदी की छूट के साथ 300 रुपये कीमत में 500 ग्राम की पैकेट बेच रही है. इसे ऑनलाइन https://www.iffcobazar.in/en/pesticides लिंक पर जाकर ऑर्डर किया जा सकता है. 

ऑर्डर करने की प्रक्रिया और डिलीवरी समय 

  1. ह्यूमिविक पावर प्लस को इसे ऑनलाइन इस लिंक https://www.iffcobazar.in/en/pesticides पर जाकर ऑर्डर किया जा सकता है. 
  2. पहले ह्यूविक पॉवर प्लस सर्च करना होगा और फिर ऑर्डर करने के लिए अपना पोस्टल पिन नंबर दर्ज करें. 
  3. इसके बाद बॉय नाउ के ऑप्शन कर क्लिक करें तो नई विंडो खुलेगी, जिसमें फोन नंबर देकर ओटीपी भरें. 
  4. अब डिलीवरी एड्रेस समेत मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और पेमेंट कंप्लीट करें. 
  5. पेमेंट सफल होने के बाद प्रोडक्ट इफको की ओर से तय लॉजिस्टिक कंपनी के जरिए प्रोडक्ट की घर तक डिलीवरी दी जाएगी. 
  6. यह उर्वरक और कीटनाशक दवा ऑर्डर करने के 3 से 5 दिनों के भीतर किसान के घर पहुंच जाएगी. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT