NSC: मात्र 38 रुपये में खरीदें भिंडी के इस खास किस्म के बीज, घर मंगवाने का ये है आसान तरीका

NSC: मात्र 38 रुपये में खरीदें भिंडी के इस खास किस्म के बीज, घर मंगवाने का ये है आसान तरीका

Ladyfinger  Farming: बारिश का मौसम आते ही मार्केट में भिंडी की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन भिंडी की उन्नत किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Advertisement
मात्र 38 रुपये में खरीदें भिंडी के इस खास किस्म के बीज, घर मंगवाने का ये है आसान तरीकाभिंडी की किस्म

भिंडी की खेती किसानों के लिए अतिरिक्त आय का एक बेहतर जरिया है. इसकी कुछ किस्में ऐसी हैं, जिसमें न कीट लगते हैं और न ही कोई रोग होता है. इन किस्मों की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.वहीं, भिंडी एक ऐसी सब्ज़ी है जो बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सबको पसंद आती है. पूरे साल मिलने वाली यह सब्ज़ी पोषक तत्वों से भरपूर होती है. साथ ही किसानों को खेती में फायदे हो इसलिए भिंडी की कई किस्में विकसित की गई हैं. खरीफ सीजन की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में किसान इस खरीफ सीजन में  भिंडी की सही किस्म का चुनाव कर अच्छा उत्पादन और क्वालिटी दोनों पा सकते हैं. अगर आप भी भिंडी की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत वैरायटी 'अर्का अनामिका' का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें भिंडी के बीज?

  • बरसात का मौसम आते ही मार्केट में भिंडी की डिमांड बढ़ जाती है.
  • राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन भिंडी की उन्नत किस्म अर्का अनामिका का बीज बेच रहा है. 
  • इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. 
  • यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे. 
  • किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

अर्का अनामिका की खासियत

  • अर्का अनामिका एक ऐसी किस्म है जो कि रबी और खरीफ दोनों ही सीजन में उगाई जाती है. 
  • यह येलो मोजेक रोग के प्रतिरोधी है. ये किस्म बुवाई के 3 से 4 महीने बाद तैयार हो जाती है. 
  • बता दें कि भिंडी की यह किस्म बेहद ही मुलायम होती है जो कि खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. 
  • अर्का अनामिका की प्रति हेक्टेयर फसल करीब 1 हेक्टेयर फसल से 18 से 20 टन पैदावार होती है. 
  • साथ ही इसका डंठल लंबा होता है जिसके कारण इसकी तुड़ाई किसानों के लिए आसान होती है. 

सस्ते में मिलेगा भिंडी का बीज

  • अगर आप भी भिंडी की अर्का अनामिका किस्म की खेती करना चाहते तो ये सस्ते में मिल जाएगा. 
  • अर्का अनामिका किस्म के बीज का 100 एक पैकेट फिलहाल 33 फीसदी की छूट के साथ मात्र 38 रुपये में मिल जाएगा. 
  • इसे खरीद कर आप आसानी से भिंडी की खेती कर सकते हैं और बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

कैसे करें भिडीं की खेती?

  • भिंडी की खेती रबी और खरीफ दोनों सीजन में आसानी से की जा सकती है. 
  • इसकी खेती के लिए खेत को तैयार करके पौधे को थोड़ी दूरी में लगाया जाता है. 
  • वहीं, जिस खेत में भी भिंडी की खेती करें, उसमें ध्यान रखें कि पानी ना रुके. वरना पौधे खराब हो सकते हैं. 
POST A COMMENT