रबी फसलों की बुवाई तेजी से जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों का बुवाई खर्च घटाने और उत्तम किस्म के बीज उपबल्ध कराने के लिए बीज खरीद पर 50 फीसदी छूट की घोषणा कर दी है. किसान गेहूं, जौ, चना, सरसों समेत अन्य रबी फसलों के बीज आधे दाम में खरीद सकते हैं. किसान ऑफलाइन नजदीकी राजकीय बीज बिक्री केंद्र, कृषि विभाग के खाद-बीज केंद्र से खरीदारी कर सकते हैं. जबकि, किसानों को घर बैठे भी सब्सिडी के साथ उत्तम बीज मंगाने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है.
किसान कल्याण मिशन के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की समृद्धि एवं बेहतर खेती के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में गेहूं, जौ, दलहन, तिलहन के बीज पर 50 फीसदी तक अनुदान की व्यवस्था की गई है. किसानों को आधी कीमत पर बीज देने से उनकी इनपुट लागत में कमी आएगी.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा के उत्तम क्वालिटी के गेहूं किस्म Wheat HD-3226 बीज के दाम की बात करें तो इसका 40 किलो का पैकेट 2000 रुपये कीमत का है. अब एक एकड़ में औसतन 40 से 60 किलो गेहूं बीज लगता है. ऐसे में अगर कोई किसान इस गेहूं किस्म का 60 किलो बीज खरीदता है तो उसे 3000 रुपये कीमत पड़ेगी. लेकिन, यूपी सरकार की ओर से 50 फीसदी सब्सिडी दिए जाने उसे यह बीज पैकेट केवल 1500 रुपये में मिल जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तम किस्म के बीजों की बिक्री का टारगेट 6.94 लाख क्विंटल रखा है. इन बीजों की बिक्री रबी सीजन की बुवाई तक यानी दिसंबर 2024 तक की जानी है. यानी किसान दिसंबर तक इन बीजों को आधे रेट पर खरीद पाएंगे. आमतौर पर प्रदेश के कई हिस्सों में दिसंबर तक गेहूं की बुवाई की जाती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today