बिहार में खाद बेचने के लिए लाइसेंस बनवाना है तो ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस

बिहार में खाद बेचने के लिए लाइसेंस बनवाना है तो ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस

खाद और बीज की दुकानों के लिए सरकार द्वारा एक लाइसेंस जारी किया जाता है. जिसके तहत दुकानदार किसानों को सरकारी कीमत पर खाद और बीज उपलब्ध करा सकते हैं. बिहार खाद बीज लाइसेंस 2023 के लिए सरकार द्वारा दुकानदारों को कमीशन दिया जाता है. जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है.

Advertisement
बिहार में खाद बेचने के लिए लाइसेंस बनवाना है तो ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरा प्रोसेसHow to apply for fertilizer license

खेती करने वाले हर किसान को खाद और बीज की जरूरत होती है. खेतों से अच्छी उपज पाने के लिए हर किसान अपने खेतों में उर्वरक का उपयोग करता है. ताकि अच्छी पैदावार के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता भी प्राप्त हो सके. इसका सीधा लाभ किसानों की आय में होता है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खाद-बीज बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें खाद-बीज की जानकारी के साथ-साथ लाइसेंस की भी जरूरत होती है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कृषि कार्य बड़े पैमाने पर होता है, वहां उर्वरक की आवश्यकता भी अधिक होती है. ऐसे में अगर आप बिहार में रहकर खाद बेचना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.

खाद और बीज की दुकानों के लिए सरकार द्वारा एक लाइसेंस जारी किया जाता है. जिसके तहत दुकानदार किसानों को सरकारी कीमत पर खाद और बीज उपलब्ध करा सकते हैं. बिहार खाद बीज लाइसेंस 2023 के लिए सरकार द्वारा दुकानदारों को कमीशन दिया जाता है. जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और अपनी खाद बीज की दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा.

क्या है खाद बीज लाइसेंस का लाभ?

बिहार में खाद और बीज की दुकान के लिए दुकानदारों को लाइसेंस लेना जरूरी होता है. अगर आपके पास खाद और बीज की दुकान का लाइसेंस नहीं है तो आप उसे बेच नहीं सकते हैं. सरकार द्वारा खाद और बीज की दुकानों के लिए लाइसेंस बिहार खाद बीज लाइसेंस 2023 जारी किया जाता है, जिसके तहत दुकानदार किसानों को सरकारी कीमत पर खाद और बीज उपलब्ध करा सकते हैं. इनके लिए सरकार की ओर से दुकानदारों को कमीशन दिया जाता है, जिससे ये अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.

ये भी पढ़ें: फर्जी बीज और कीटनाशक बेचने वालों की बढ़ी बेचैनी, किसानों के लिए धनंजय मुंडे ने कही बड़ी बात

खाद बीज लाइसेंस के लिए क्या है पात्रता

बिहार कृषि विभाग ने बिहार खाद बीज लाइसेंस 2023 खाद और बीज की दुकान खोलने का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदकों के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की हैं, जो इस प्रकार हैं –

लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए.
इसमें आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास जीएसटी नंबर होना जरूरी है.
इसके लिए आवेदन करने के लिए दुकानदार को अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
इसके लिए आवेदन करने के लिए दुकानदार को रसायन विज्ञान में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.
इसके लिए आवेदन करने के लिए दुकानदार के पास अपनी जमीन या बीज की दुकान के लिए लीज पर ली गई जमीन होनी चाहिए.

लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार
  • कार्यालय और गोदाम का स्वप्रमाणित पट्टा/किराया समझौता/यदि कार्ड स्वामित्व है तो स्वामित्व प्रमाणित करने वाला प्रमाण पत्र (1000 रुपये का बिहार सरकार का टिकट अनिवार्य है)
  • चालान की स्कैन की गई प्रति (थोक विक्रेता रु. 2250/खुदरा विक्रेता रु. 1250 चालान-ऑनलाइन भुगतान) नवीनीकरण के लिए विलंब शुल्क: रु. 150.00
  • क्यूआर/डिजिटल भुगतान की स्वप्रमाणित प्रति (Self-attested copy)
  • Source/फॉर्म ‘ओ’ ओरिजिनल कॉपी
  • फॉर्म- 'ओ' जारी करने वाले निर्माता/आपूर्तिकर्ता के मार्केटिंग लाइसेंस की स्व-सत्यापित प्रति (Self-attested copy)
  • आवेदक के योग्यता प्रमाण पत्र (बी.एससी. रसायन विज्ञान) की सेल्फ अटैस्टेड कॉपी

लाइसेंस के लिए कैसे करें आवेदन?

  • बिहार खाद बीज 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदक पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जहां आपको कई विकल्प मिलेंगे, जिनमें से एक को चुनकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • इसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन करने के लिए एक आवेदन पत्र खुल जाएगा.
  • आपको उस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी.
  • इसके बाद इसमें जरूरी सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • सबमिट करने के बाद आप इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.
  • इस प्रकार आपका बिहार खाद बीज 2023 के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा.
POST A COMMENT