Fertilizer Crisis: रोते हुए किसान के घर पहुंची खाद, वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता ने खुद पहुंचाई बोरी

Fertilizer Crisis: रोते हुए किसान के घर पहुंची खाद, वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता ने खुद पहुंचाई बोरी

खबर का असर, रोते हुए किसान के घर पहुंची खाद! किसान 4 दिन से खाद की लाइन में खड़ा था, फिर धैर्य जवाब दे गया तो रोने लगा, रोते हुए किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, अब भाजपा नेता खुद खाद की बोरी लेकर किसान के घर पहुंचे.

Advertisement
रोते हुए किसान के घर पहुंची खाद, वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता ने खुद पहुंचाई बोरीरोने वाले किसान के घर पहुंची खाद

यूपी के बस्ती में आजतक की खबर का असर हुआ है, जहां एक किसान लगातार चार दिन लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद न मिलने पर भावुक हो गया और रोने लगा, और वीडियो वायरल हो गया और जब खबर फैली तो बीजेपी नेता उठे और सीधे किसान के घर खाद की बोरी लेकर पहुंचे और उसे सौंप दी. इस दौरान खाद की बोरी मिलते ही किसान मेघनाद के चेहरे पर खुशी लौट आई. खाद मिलते ही उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, किसान की इस खुशी को वही समझ सकता है जिसे चार दिन लाइन में खड़े रहने और धक्का खाने के बावजूद खाद न मिल पाई हो. सरकार और प्रशासन के तमाम दावों की हकीकत खाद के लिए किसानों की लंबी लाइनें बयां कर देती हैं और इसी लाइन में खड़े एक किसान की आंखों से खाद न मिलने पर आंसू निकल आए, जिसका वीडियो इतना वायरल हुआ कि व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई.

वीडियो वायरल होने के बाद घर पहुंची खाद

किसान मेघनाद के घर खाद लेकर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख श्रीश पांडे ने बताया कि जैसे ही उन्होंने वीडियो देखा कि उनके क्षेत्र के किसान परेशान हैं, कतार में खड़ा एक किसान खाद न मिलने पर इतना दुखी हो गया कि रोने लगा. अगर देश का अन्नदाता खेती के लिए आंसू बहाए तो यह निश्चित रूप से सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. इसलिए उन्होंने तुरंत खाद की व्यवस्था कराई और किसान मेघनाद के घर खाद की बोरी लेकर पहुंचे, उन्हें खाद सौंपी और कहा कि सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है, उन्हें किसी भी समस्या से परेशान नहीं होने दिया जाएगा. सरकार ने खाद की पूरी उपलब्धता सुनिश्चित की है, कुव्यवस्था के कारण खाद को लेकर समस्याएं आई हैं, लेकिन अब सभी समस्याओं का समाधान हो गया है, सभी केंद्रों पर खाद की कोई कमी नहीं है और किसानों को आसानी से खाद मिल रही है.

खाद केंद्र पर खाद के लिए मारामारी

गौरतलब है कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर खाद केंद्र पर खाद के लिए मारामारी मची हुई थी, किसान जब हर दिन खाद के लिए केंद्र पर पहुंचते थे तो उन्हें लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता था, उसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही थी. इस केंद्र के कई वीडियो वायरल हुए तब प्रशासन की नींद खुली और खाद की व्यवस्था की गई. इसी केंद्र पर लाइन में खड़े एक किसान मेघनाद का वीडियो वायरल हुआ था, जो खाद के लिए रोता हुआ नजर आ रहा था. जिला कृषि अधिकारी बाबूराम मौर्य और क्षेत्राधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने खाद की किल्लत का तुरंत संज्ञान लिया और कार्रवाई का निर्देश दिया.

कृषि अधिकारी ने किया किसानों से वादा

डीएम के निर्देश के बाद कृषि अधिकारी ने दावा किया कि खाद की कई रैक आने वाली हैं, जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा, खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, पिछली बार की अपेक्षा इस बार 13 हजार मीट्रिक टन अधिक खाद किसानों में वितरित की गई है. किसानों को हर हाल में खाद उपलब्ध कराई जा रही है. रोते हुए किसान मेघनाद गुप्ता ने बताया कि वह चार दिनों से कतार में खड़ा है लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है. इस दौरान धक्का-मुक्की के कारण उसके पैर में चोट लग गई और वह रोने लगा. खाद के लिए उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

POST A COMMENT