पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों को मिलेगा गेहूं का मुफ्त बीज, सीएम मान ने 7 ट्रक किए रवाना

पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों को मिलेगा गेहूं का मुफ्त बीज, सीएम मान ने 7 ट्रक किए रवाना

भगवंत मान ने इस दौरान कहा कि पंजाब के किसानों को हाल ही में आई बाढ़ में भारी नुकसान हुआ है, जिसके चलते राज्य सरकार ने उन्हें 74 करोड़ रुपये मूल्य के दो लाख क्विंटल बीज मुफ्त उपलब्ध कराने का फैसला किया है. सीएम मान ने कहा कि पंजाब के किसान बाढ़ के कारण बड़े संकट का सामना कर रहे हैं.

Advertisement
पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों को मिलेगा गेहूं का मुफ्त बीज, सीएम मान ने 7 ट्रक किए रवानापंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ में अपनी फसल गंवाने वाले किसानों को मुफ्त बीज देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को 7 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस पहल के तहत बाढ़ प्रभावित किसानों दो लाख क्विंटल गेहूं के बीज मुफ्त में उपलब्ध कराए जा सकेंगे. सीएम मान ने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ ने 2,300 से ज़्यादा गांवों को जलमग्न कर दिया है और 5 लाख एकड़ जमीन पर लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों को बाढ़ के कारण अकल्पनीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है और सरकार इस गंभीर संकट की घड़ी में उनके साथ है.

74 करोड़ रुपये के बीज मुफ्त में होंगे उपलब्ध

भगवंत मान ने इस दौरान कहा कि पंजाब के किसानों को हाल ही में आई बाढ़ में भारी नुकसान हुआ है, जिसके चलते राज्य सरकार ने उन्हें 74 करोड़ रुपये मूल्य के दो लाख क्विंटल बीज मुफ्त उपलब्ध कराने का फैसला किया है. मान ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों के किसानों को मुफ्त बीज वितरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य के मेहनती और दृढ़निश्चयी किसानों ने देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

'प्रभावित किसानों को उबारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'

सीएम मान ने कहा कि पंजाब के किसान बाढ़ के कारण बड़े संकट का सामना कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार उन्हें इससे उबारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन किसानों को आगामी रबी की फसल की बुवाई में मदद के लिए मुफ़्त गेहूं के बीज उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि इन बाढ़ों से हुई तबाही अकल्पनीय और अभूतपूर्व है, क्योंकि पंजाब ने पहले कभी ऐसा नुकसान नहीं देखा था. 

यूपी ने भी भेजा  1,000 क्विंटल बीज

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीते मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की सहायता के लिए 1,000 क्विंटल गेहूं के बीज ले जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि इस कठिन समय में, उत्तर प्रदेश सरकार पंजाब के 'अन्नदाता' किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, डबल इंजन वाली सरकार - केंद्र और राज्य दोनों - राहत, वित्तीय सहायता और पुनर्वास प्रयासों के माध्यम से प्रत्येक आपदा प्रभावित नागरिक का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. (सोर्स- PTI)

ये भी पढ़ें-

 

POST A COMMENT