शिवपुरी: सरकारी खाद गोदाम पर किसान बनकर पहुंचे पोहरी विधायक, हेलमेट पहनकर लाइन में लगे

शिवपुरी: सरकारी खाद गोदाम पर किसान बनकर पहुंचे पोहरी विधायक, हेलमेट पहनकर लाइन में लगे

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा किसान बनकर सेंटर पहुंचे और सरकारी खाद गोदाम का जायजा लिया. कुशवाहा को शिकायत मिली थी कि कुछ दबंग लोग सरकारी खाद गोदाम से बिना लाइन में लगे उर्वरक ले जा रहे हैं और अन्य किसान परेशान हो रहे हैं.

Advertisement
शिवपुरी: सरकारी खाद गोदाम पर किसान बनकर पहुंचे पोहरी विधायक, हेलमेट पहनकर लाइन में लगेपोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा किसान बनकर पहुंचे

रबी सीजन की बुवाई शुरू हो चुकी है और खाद की किल्लत अभी तक बनी हुई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी में विधायक खुद ही सरकारी खाद गोदाम पर पहुंच गए. पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा किसान बनकर सेंटर पहुंचे और सरकारी खाद गोदाम का जायजा लिया. वहां पहुंचकर पता चला कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा था और दबंग किसान खाद ले जा रहे थे. खाद गोदाम पर प्रशासन की कोई भी व्यवस्था मौजूद नहीं थी जिस पर विधायक ने नाराजगी जताई.

'ना एसडीएम मिले, ना तहसीलदार'

दरअसल, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा को शिकायत मिली थी कि कुछ दबंग लोग सरकारी खाद गोदाम से बिना लाइन में लगे उर्वरक ले जा रहे हैं और अन्य किसान परेशान हो रहे हैं. इस शिकायत पर विधायक कैलाश कुशवाहा हेलमेट पहनकर सरकारी खाद गोदाम पहुंच गए ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके. खाद गोदाम पहुंचकर विधायक को वहां ना तो एसडीएम मिले और ना ही तहसीलदार मिले. किसानों ने विधायक के सामने ही ₹500-₹500 लेने के आरोप लगाए हैं, जिस पर विधायक का कहना है कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

'सुबह 4 बजे से लाइन में लगे किसान'

इसको लेकर पोहरी विधानसभा से विधायक कैलाश कुशवाहा ने कहा कि मुझे मालूम था कि आज खाद बंट रहा है तो मैंने सोचा कि मैं खुद किसान बनकर जाऊं और हमारे पौरी विधानसभा के किसानों के साथ प्रशासन कैसा व्यवहार कर रही है, उन्हें क्या-क्या परेशानी आ रही हैं, ये देखने के लिए मैं खुद किसान बनकर लाइन में लगा. विधायक ने बताया कि किसान सुबह करीब 4 बजे से लाइन में लगे थे और मैं करीब 10.30 बजे पहुंचा. इस वक्त तक वहां कोई पुलिस वाला नहीं था और ना ही प्रशासन से कोई मौजूद था. किसान वहां लाइन में लगे थे, कुछ धक्क-मुक्की में घायल भी हो गए थे. 

'खाद गोदाम पर 6 पटवारी और 2 खिड़कियां'

कैलाश कुशवाहा ने बताया कि मैंने वहां भीतर जाकर देखा तो वहां 6 पटवारी थे और दो खिड़कियां. फिर मैंने टीआई साहब को फोन लगाया तो टीआई ने बताया कि मुझे कोई मैसेज नहीं मिला कि आज खाद वितरण होना है. तब जाकर टीआई अपनी टीम लेकर आए. विधायक ने फिर एसडीएम को फोन लगाया और फिर परिस्थिति को लेकर कलेक्टर से भी दो बार बात की. विधायक कैलाश कुशवाहा ने बताया कि एसडीएम का कहना है कि तहसीलदार की जिम्मेदारी थी ये बताने की, वहीं कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि मैं देखता हूं. 

'दबंग किसान बीच में से ले रहे खाद' 

पोहरी विधायक का कहना है कि इसका कुल निचोड़ ये निकला कि किसान परेशान है. जो किसान ईमानदारी से सुबह 4 बजे लाइन में लगा है वह लाइन में ही खड़ा रह जा रहा है और दबंग किसान बीच में से खाद लेकर जा रहे. विधायक ने साफ कहा कि कहीं ना कहीं खाद ब्लैक में ही बिक रहा है. उन्होंने कहा कि पटवारी अपने जान-परिचय वालों को आसानी से खाद दिला रहे है. विधायक ने कहा कि ब्लैक में यूरिया की बोरी 300 की जगह 500 रुपये में दे रहे हैं और डीएपी की बोरी 1800 से 2000 रुपये में दिया जा रहा है.

(रिपोर्ट- मनोज भार्गव)

ये भी पढ़ें-

POST A COMMENT