मध्यप्रदेश के श्योपुर में खाद की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही है. जिले में विजयपुर क्षेत्र के किसान खाद के लिए सबसे ज्यादा परेशान हैं, जिन्होंने एक सप्ताह पहले खाद नहीं मिलने से खफा होकर खाद वितरण केंद्र पर पत्थरबाजी तक कर दी थी. इसके बाद खाद वितरित हुआ लेकिन वह भी ऊंट के मुंह मे जीरा साबित हुआ. यही वजह है कि परेशान किसानों ने क्वारी नदी के पुल पर चक्काजाम कर दिया. इस अचानक हुए प्रदर्शन से पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब 3 घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप हो गया. बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
दरअसल, विजयपुर अंचल में डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने मंगलवार को सुबह क्वारी नदी के पुल पर चक्काजाम कर दिया. विजयपुर को ग्वालियर- मुरैना और श्योपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर चक्काजाम से सैकड़ो वाहन फंसे गए. खाद की अनुपलब्धता से नाराज किसानों ने पुल पर बैठकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. जाम लगने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. तो वहीं जाम में एक एम्बुलेंस भी करीब 2 घंटे तक फंसी रही. कई घंटों तक बसें, ट्रक और अन्य छोटे वाहन पुल पर फंसे रहे.
इस भारी जाम की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की और उन्हें समझाइश दी. अधिकारियों ने खाद वितरण की समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन और काफी देर की मशक्कत के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका. मगर किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो वे फिर से उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
किसानों का आरोप है कि खाद के लिए वे देर रात से लाइन लगे थे लेकिन सुबह 6 बजे तक उन्हें टोकन नहीं मिला. उनका कहना है कि खाद वितरण में अव्यवस्था के कारण उन्हें बार-बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. किसानों ने यह भी बताया कि एक टोकन पर मात्र दो कट्टे डीएपी खाद मिल रहा है, जो आगामी रबी सीजन की बुवाई के लिए पर्याप्त नहीं है.
वहीं इस मामले पर विजयपुर एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तौमर ने किसान तक को फोन कॉल पर बताया कि किसानों ने खाद समस्या को लेकर क्वारी नदी के पुल पर जाम लगा दिया था. हमारे द्वारा किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवा दिया है. खाद की समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा जल्द पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाएगा.
(रिपोर्टर- खेमराज दुबे, मोबा)
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today