उत्तर प्रदेश के बहराइच में लगातार आदमखोर भेड़िये के हमले जारी हैं. खबर आई है कि बहराइच के मंझारा तौकली के बाबा बंगला गांव में एक मासूम बच्चे को भेड़िये ने अपना शिकार बनाया है. बताया जा रहा है कि तीन वर्ष के लड़के को दबे पांव आया भेड़िया उठाकर ले गया था, इसे देखते ही ग्रामीणों ने हल्ला मचाया और खुशकिस्मती से बच्चे को बचा लिया. फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि इलाके से लगातार आदमखोर के हमले की खबरें आ रही है. अब तक ऐसे ही मामलों में कुल 4 मौतें हो चुकी हैं और 7 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. ताजा मामला 20 सितंबर को गंधु झाला गांव में एक आदमखोर ने दिन-दहाड़े 3 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. ये बच्चा गांव निवासी रक्षा राम का तीन वर्षीय पुत्र है जिसे जंगली जानवर घर के पास से ही उठा ले गया था. इस घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
इसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान दीप नारायण यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे की तलाश शुरू की गई. सघन खोजबीन के बाद बच्चे को बड़ी मुश्किल से ढूंढा गया. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है.
अगर आपके साथ भी कभी ऐसी घटना हो जिसमें आदमखोर भेड़िया का सामना करना पड़े तो कुछ टिप्स हैं जिनसे आप जान बचा सकते हैं. इसमें सबसे पहली और जरूरी बात ये है कि भेड़िया से सामना होने पर भागें नहीं. क्योंकि दौड़ने पर भेड़िया और तेजी से आपका पीछा करेगा. ऐसे हालात में शांत रहें और धीरे-धीरे पीछे हटें. दूसरी सबसे जरूरी चीज है कि भेड़िया की आंखों में आंखें डालकर खड़े रहें, ऐसी स्थिति में भेड़िए को पीठ न दिखाएं, मुड़ते ही वह हमला कर देगा. सीधा खड़े होकर उसे घूरकर देखते रहें, ताकि भेड़िये को लगे कि आप कमजोर नहीं हैं.
इसके अलावा आप अपने शरीर को थोड़ा बड़ा दिखाए. अपने हाथ फैलाएं, शर्ट या दुपट्टा फैलाकर अपना आकार बड़ा दिखाने का भ्रम पैदा करें. इसके साथ ही ऊंची आवाज करें और जोर-जोर से चिल्लाएं. अगर फिर भी भेड़िया हमला कर दे तो आप उसके कमजोर हिस्सों पर वार करें. भेड़िया की नाक, आंख और थूथन पर जोर से वार करें. ये उसके सबसे संवेदनशील हिस्से होते हैं.
(रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव)
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today