बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर, बिस्कोमान खाद के लिए 300 से अधिक केंद्र खोलने का एलान

बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर, बिस्कोमान खाद के लिए 300 से अधिक केंद्र खोलने का एलान

बिहार के किसानों के लिए बिस्कोमान खाद के अधिक केंद्र खोलने का एलान किया गया है. बिस्कोमान मात्र 250 रुपए में किसानों को खाद उपलब्ध कराती है. इसके अध्यक्ष ने ऐलान किया कि आने वाले समय में 300 से अधिक सस्ते दरों पर खाद बेचने के लिए केंद्र खोले जाएंगे.

Advertisement
बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर, बिस्कोमान खाद के लिए 300 से अधिक केंद्र खोलने का एलान बिस्कोमान खाद के अधिक केंद्र खोलने का एलान

रबी सीजन से पहले बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, बिस्कोमान खाद के लिए अधिक केंद्र खोलने का एलान किया गया है. इससे किसानों को सस्ते दामों में खाद उपलब्ध हो सकेगा. बता दें कि बिस्कोमान ही एक ऐसा संस्थान है जो मात्र 250 रुपए में किसानों को खाद देता है. बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार से समन्वय स्थापित कर बिहार में सस्ते दरों पर किसानों को खाद मुहैया कराने के लिए अधिक से अधिक विक्रय केंद्र खोले जाएंगे. 

'150 थे पहले खाद विक्रय केंद्र'

बता दें कि समस्तीपुर में केन्द्रीय सहकारिता बैंक की वार्षिक आम सभा 2025 में बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह भाग लेनेके लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनका स्वागत बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने किया. बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए पैक्स लगातार काम कर रही है. बिहार के किसानों के विकास में पैक्स की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है. बिस्कोमॉन के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि पहले खाद विक्रय केंद्र 150 थे, लेकिन उसकी संख्या में भी कमी आयी है. हमारा प्रयास होगा कि बिहार में कम से कम 300 केंद्र किसानों को सस्ते दामों पर खाद उपलब्ध कराने के लिए खोला जाएं. 

'ग्राहकों को मिलेंगी निजी कंपनियों जैसी सुविधाएं'

बिस्कोमान के अध्यक्ष ने कहा कि बैंक का कैपिटल 954 करोड़ है जो पिछले वर्ष से 84 लाख अधिक है. कुल मिलाकर देखा जाए तो बिस्कोमान सहकारिता बैंक और पैक्स के माध्यम से किसानों के कल्याण के लिए काफी काम करने की योजना तैयार की है. समस्तीपुर में केन्द्रीय सहकारिता बैंक ने 44 वर्षो का सफर पूरा किया है. इस सफर में बैंक लगातार विकास कर रहा है. अब सहकारिता बैंक ने भी मोबाइल बैंकिंग ऐप लॉन्च किया है. इससे निजी कंपनियों जैसी सुविधाएं अपने ग्राहकों को दी जा सकती हैं. 

उन्होंने कहा कि साविधिक अंकेक्षक के द्वारा बैंक को A ग्रेड दिया गया है. उन्होंने कहा कि बैंक भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'पैक्स कंप्यूटरीकरण', पैक्सो को ग्रीन पार्क बनाना आदि योजनाओं पर काम कर रही है. सहकार भवन का निर्माण प्रारंभ हो गया है. साथ ही लोन वसूली के लिए पैक्स को कमीशन देने का सुझाव दिया गया है.

क्या है बिस्कोमान?

दरअसल, बिस्कोमान का मतलब है बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (Bihar State Cooperative Marketing Union Ltd.). ये सहकारी संस्था साल 1950 में स्थापित की गई थी जो बिहार और झारखंड के किसानों के हितों की रक्षा और उन्हें बेहतर सेवाएं देने के लिए काम करती है. यह सहकारी संस्था किसानों को कृषि उत्पाद खरीदने और बेचने में मदद करती है. इसके साथ ही यह राज्य में एक महत्वपूर्ण वित्तीय केंद्र के रूप में भी काम करती है.  फसल के सीजन में बिस्कोमान ही एक ऐसा संस्थान है जो किसानों को मात्र 250 रुपए में खाद प्रदान करता है.

(रिपोर्ट- जहांगीर आलम)

ये भी पढ़ें-

POST A COMMENT