खीरे के लिए घातक है चिपचिपा झुलसा रोग, लक्षण दिखने पर तुरंत करें ये उपाय

खीरे के लिए घातक है चिपचिपा झुलसा रोग, लक्षण दिखने पर तुरंत करें ये उपाय

मई के महीने में खीरे के फल में चिपचिपा झुलसा रोग का प्रभाव देखा जाता है. ये रोग कद्दू वर्गीय फसलों की एक प्रमुख बीमारी है. इसकी पहचान और प्रबंधन करना किसानों के लिए बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं चिपचिपा झुलसा रोग के क्या हैं लक्षण और कैसे करें इससे बचाव.

Advertisement
खीरे के लिए घातक है चिपचिपा झुलसा रोग, लक्षण दिखने पर तुरंत करें ये उपायचिपचिपा झुलसा रोग

खीरे की खेती से किसान बेहतर मुनाफा कमाते हैं, लेकिन कई बार खीरे की फसलों में रोग लगने का भी खतरा बढ़ जाता है. दरअसल, मई के महीने में खीरे के फल में चिपचिपा झुलसा रोग का प्रभाव देखा जाता है. ये रोग कद्दू वर्गीय फसलों की एक प्रमुख बीमारी है. इसकी पहचान और प्रबंधन करना किसानों के लिए बहुत जरूरी होता है. इस रोग के लगने से किसानों को कई बार भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में किसान इस रोग के लक्षण को जानकर समस्या से निजात पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस रोग के क्या हैं लक्षण. साथ ही ये भी जान लेते हैं कि किसान खीरे की फसल को चिपचिपा झुलसा रोग से कैसे बचा सकते हैं.  

कब लगता है चिपचिपा झुलसा रोग

तापमान में बढ़ोतरी होने पर: खीरे में लगने वाले चिपचिपा झुलसा रोग के विकास के लिए अधिक तापमान सीमा 30 से 40 डिग्री के बीच होता है. हालांकि, संक्रमण 15-35 डिग्री के बीच भी हो सकता है. वहीं, अधिक तापमान रोग की गति को और तेज कर करता है. कुल मिलाकर मई के महीने में बढ़ रही गर्मी खीरे की फसल को नुकसान पहुंचा सकती है.

नमी से भी बढ़ता है ये रोग: खीरे में लगने वाले चिपचिपा झुलसा रोग उच्च नमी से भी काफी तेजी से बढ़ता है. नमी से इस रोग का फैलाव और संक्रमण दोनों बढ़ता है. साथ ही अधिक बारिश, अधिक सिंचाई और पत्तियों पर पानी होने से ये रोग तेजी से फैलता है, जिससे उत्पादन और क्वालिटी में कमी आती है.

ये भी पढ़ें;- घर पर कैसे उगाएं सौंफ का पौधा, गमले से लेकर धूप तक का रखना है ध्‍यान 

चिपचिपा झुलसा रोग के लक्षण

पत्तियों पर रोग का असर: चिपचिपा झुलसा रोग लगने पर पत्तियां पानी से लथपथ होकर भूरे या पीले रंग की हो जाती हैं. इसके अलावा पत्तियां पीले रंग के घेरे से घिर जाती हैं और फट कर गिर सकती हैं, जिससे पत्तियां उखड़ी हुई दिखाई देती हैं.

तने पर रोग का असर: तने पर पानी से भीगे हुए जख्म की तरह निशान जो भूरे रंग के हो जाते हैं, वे तने पर दिखते हैं. इससे तने फट सकते हैं और लाल-भूरे या काले रंग के चिपचिपे हो सकते हैं. साथ ही इस रोग के लगने से कई बार पौधे मर भी जाते हैं.

फलों पर रोग का असर: चिपचिपा झुलसा रोग जब फलों में लग जाता है तो फलों पर भूरे या काले धब्बे हो जाते हैं. इसके बाद धब्बे धीरे-धीरे चिकने होने के बाद चिपचिपे हो जाते हैं. साथ ही फलों पर फफूंद दिखाई देने लगते हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान होता है.

चिपचिपा रोग से बचाव के उपाय

चिपचिपा झुलसा रोग से बचाव के लिए किसान अपने खेतों में थायोफैनेट मिथाइल को 250-600 ग्राम प्रति एकड़ की दर से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 2 ग्राम प्रति लीटर का घोल बनाकर फसलों पर छिड़काव करें. साथ ही किसान खीरे की फसल को बचाने के लिए मैन्कोजेब 500 ग्राम प्रति एकड़ दर से घोल बनाकर छिड़काव कर सकते हैं. ऐसा करने से खीरे को इस रोग से बचाया जा सकता है.

POST A COMMENT