दाल-सब्जी में तड़का है इसके बिना अधूरा, घर में आसानी से ऊगा लें जीरा, ज्यादा मेहनत भी नहीं जरूरी

दाल-सब्जी में तड़का है इसके बिना अधूरा, घर में आसानी से ऊगा लें जीरा, ज्यादा मेहनत भी नहीं जरूरी

अगर आप अपने किचन गार्डन में कोई नया पौधा उगाने की सोच रहे हैं, तो जीरा एक शानदार विकल्प हो सकता है. इसे उगाना न केवल आसान है, बल्कि यह आपके खाने का स्वाद भी दोगुना कर देता है. 

Advertisement
दाल-सब्जी में तड़का है इसके बिना अधूरा, घर में आसानी से ऊगा लें जीराजीरा उगाने का तरीका (Photo: Unsplash)
Story highlights
  • घर में आसानी से ऊगा लें जीरा
  • ज्यादा मेहनत भी नहीं जरूरी

जब भी दाल या सब्जी में तड़का लगाने की बात आती है, तो जीरा की खुशबू और स्वाद सबसे पहले याद आता है. भारतीय रसोई में जीरा सिर्फ एक मसाला ही नहीं, बल्कि खाने का स्वाद और सुगंध बढ़ाने वाली जरूरी चीज है. बाजार से खरीदे हुए जीरे की शुद्धता को लेकर कई बार सवाल उठते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे अपने घर में भी आसानी से उगा सकते हैं.

अगर आप किचन गार्डनिंग या होम गार्डनिंग में रुचि रखते हैं, तो जीरा उगाना आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए बहुत ज्यादा जगह या मेहनत की जरूरत नहीं होती, बल्कि थोड़ी सी देखभाल से आप घर पर ही ताजा और शुद्ध जीरा उगा सकते हैं. 

जीरा उगाने के लिए सही मौसम और जलवायु

जीरा ठंडी और शुष्क जलवायु में अच्छी तरह से उगता है. इसे उगाने के लिए 20-30 डिग्री सेल्सियस का तापमान सबसे अनुकूल माना जाता है. यह फसल ज्यादा ठंड या ज्यादा गर्मी में ठीक से विकसित नहीं हो पाती. अगर आप घर में जीरा उगाना चाहते हैं, तो इसे अक्टूबर से फरवरी के बीच लगाना सबसे बेहतर होता है.

जीरा उगाने के लिए जरूरी चीजें

अगर आप घर की छत, बालकनी या आंगन में जीरा उगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की जरूरत होगी:

  • बीज (Cumin Seeds)- अच्छे गुणवत्ता वाले जैविक जीरा बीज (Organic Cumin Seeds) चुनें. 
  • गमला या ग्रो बैग (Pot or Grow Bag)- अगर आप घर में गमले में जीरा उगा रहे हैं, तो कम से कम 12-15 इंच गहरा गमला चुनें.
  • मिट्टी (Soil)- जीरा के लिए हल्की, उपजाऊ और अच्छे पानी सोखने वाली मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है.
  • खाद (Organic Fertilizer)- गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट या जैविक खाद का उपयोग करें.
  • धूप और पानी- जीरा के पौधों को अच्छी धूप की जरूरत होती है, लेकिन अधिक पानी देने से बचें.
(फोटो-Unsplash)
(फोटो-Unsplash)

घर में जीरा उगाने का तरीका 

1. मिट्टी तैयार करें

जीरा के पौधे के लिए अच्छी मिट्टी तैयार करना बेहद जरूरी है. मिट्टी को अच्छी तरह से सुखा लें और उसमें जैविक खाद मिलाएं. अगर आप गमले में जीरा उगा रहे हैं, तो उसमें ड्रेनेज होल (Drainage Hole) जरूर रखें ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके.

2. बीज बोने का सही तरीका

  • गमले में तैयार मिट्टी में 1 से 2 सेंटीमीटर गहरे छोटे-छोटे गड्ढे बनाएं.
  • हर गड्ढे में 2-3 जीरा के बीज डालें.
  • बीजों को हल्की मिट्टी से ढक दें और हल्का पानी छिड़क दें.

3. पानी और देखभाल

जीरा के पौधे को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. इसे सप्ताह में 2-3 बार हल्का पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी जमा न हो.

4. धूप और तापमान

जीरा के पौधों को कम से कम 5-6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए. अगर आप इसे घर के अंदर उगा रहे हैं, तो इसे किसी ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप आती हो.

5. निराई-गुड़ाई और कीट नियंत्रण

  • पौधे के आसपास की घास को न बढ़ने दें, क्योंकि यह जीरा की ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है.
  • जैविक कीटनाशक (Neem Oil) का उपयोग करें ताकि फसल को किसी भी तरह के कीटों से बचाया जा सके.

कब करें फसल की कटाई?

जीरा के पौधों को पूरी तरह से बढ़ने में लगभग 90-120 दिन लगते हैं. जब इसके फूल हल्के भूरे रंग के होने लगें और बीज सूखने लगें, तो इसका मतलब है कि फसल कटाई के लिए तैयार है. पौधों को जड़ से उखाड़कर छायादार जगह में सुखाएं. सूखने के बाद जीरा को हल्के हाथों से मसलकर बीज अलग कर लें. इसके बाद, इन्हें छानकर किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें.

अगर आप अपने किचन गार्डन में कोई नया पौधा उगाने की सोच रहे हैं, तो जीरा एक शानदार विकल्प हो सकता है. इसे उगाना न केवल आसान है, बल्कि यह आपके खाने का स्वाद भी दोगुना कर देता है. 
 

 

POST A COMMENT