शहरी जीवन में बागवानी एक पैशन बन गया है. कम जगह होने के बावजूद हर कोई इसे करना चाहता है. इसकी वजह से किचन गार्डनिंग का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. किचन गार्डनिंग के जरिए कम स्पेस में भी लोग घर में ही फल औऱ सब्जी उगाने लगे हैं. इससे न सिर्फ बागवानी करने का शौक़ पूरा होता है बल्कि घर पर ही अपने हाथों से उगाई हुई पौष्टिक सब्जी भी मिलती है. इसके अलावा आपकी किचन भी काफ़ी सुंदर और आकर्षक दिखती है. आप किसी भी मौसम के अनुसार उगाई जाने वाली सब्जियों को ध्यान में रखकर किचन गार्डन तैयार कर सकते हैं. अगर आप भी किचन गार्डनिंग करने के शौकीन है और बागवानी करने के लिए बीज चाहिए तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से अलग-अलग प्रकार की सब्जी का बीज आसानी से अपने घर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन अलग-अलग प्रकार की सब्जियों का बीज बेच रहा है. इन सब्जियों के बीज को आप ओएनजीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की सब्जियों के बीज आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.
NSC's Vegetable Kitchen Garden Seed Kit is now available online @ONDC_Official
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) June 28, 2023
To grow healthy vegetables in your Kitchen Garden & Farm order NSC seed kit online at https://t.co/CSYNZJdZbG#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/vZ0LJ5jawx
आमतौर पर लोगों को किचन गार्डनिंग में किस मौसम में कौन सी सब्जी लगानी चाहिए और उसके बीज को लेकर काफी दिक्कत होती है. ऐसे ही शहरों में किचन गार्डनिंग करने वाले शौकीन लोगों को राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) अभी के मौसम के हिसाब से 12 तरीके की सब्जी के बीज बेच रहा है. वहीं इस बीज के किट का दाम मात्र 150 रुपये है.
ये भी पढ़ें:- Buy Seeds Online: रेड स्टार पपीता उगाएं खूब मुनाफा कमाएं, घर बैठे बीज ऐसे मंगवाएं, पढ़ें पूरी डिटेल
सब्जियों को उगाने के लिए गमले या ग्रो बैग का उपयोग करना किचन गार्डन के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. घर में किचन गार्डनिंग करने के लिए सबसे पहले आपको ऐसे स्थान का चयन करना होगा, जहां उचित धूप आती हो. वहीं अपना किचन गार्डन तैयार करने के लिए सही मिट्टी और खाद का उपयोग करें और पौधे को समय-समय पर पानी देते रहें. इससे आपका पौधा हरा-भरा रहता है और सब्जी की अच्छी उपज होती है. इसके अलावा आपको प्रतिदिन हानिकारक कीटनाशकों से मुक्त घरेलू मौसमी सब्जियां खाने को मिलती हैं. वहीं सब्जियों को खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता और साथ ही पैसे की भी बचत होती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today