गुलाब का पौधा कई खूबसूरत बगीचों और फूलों की सजावट का मुख्य हिस्सा है. अपनी खुशबू और रंगों से ये फूल किसी का भी दिल जीत लेते हैं. गुलाब का पौधा कई अनगिनत किस्मों में आता है जो अलग-अलग जलवायु, खिलने के मौसम और रंग पसंद के हिसाब से बाजार में मिलता है. कई लोगों को गुलाब उगाना बहुत मुश्किल लगता है क्योंकि इस पौधे को सही देखभाल की जरूरत होती है. समय पर की गई सही देखभाल और इनका ध्यान रखनें से इसे उगाना भी आसान लगने लगेगा.
गर्मियों गुलाब के पौधों को पनपने के लिए, लगातार नमी, पर्याप्त धूप और नियमित तौर पर खाद देना जरूरी है. पौधों की समय-समय पर छंटाई से यह हेल्दी रहेगा और साथ ही नए फूल भी आएंगे. जानें गर्मी के मौसम में इसका ध्यान रखनें के कुछ खास टिप्स.
कितना देना चाहिए पानी
गुलाब को लगातार पानी दें और गर्मी के मौसम में तो खासतौर पर. हमेशा ध्यान रखें मिट्टी 10-12 इंच की गहराई तक भिगी रहे. मिट्टी को लगातार चेक करते रहें और जब मिट्टी का ऊपरी हिस्सा सूखा नजर आए तो पानी दें. साथ ही पत्तियों को गीला होने से बचाएं क्योंकि गीली पत्तियां फंगस वाले रोगों का खतरा बढ़ा देती हैं. हमेशा यह सुनिश्चित करें कि गुलाब के लिए जो मिट्टी हो वह अच्छी जल निकासी वाली ही हो.
कैसी हो सूरज की रोशनी
गुलाब को रोजाना 6-8 घंटे सूरज की रोशनी खास तौर पर सुबह की धूप से फायदा होता है. लेकिन दोपहर की तेज धूप से इसे बचाएं. दिन में जब सबसे गर्म समय होता है तो इसे थोड़ी छाया देकर उन्हें बचाएं.
कैसे दें खाद-उर्वरक
गर्मियों में गुलाब के पौधे को नियमित तौर पर खाद दें इससे वह स्वस्थ रहेगा. गुलाब के पौधे के लिए संतुलित खाद या नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम की बराबर मात्रा वाले सामान्य उर्वरक का प्रयोग करें. गर्मियों के महीनों में हर दो हफ्ते में खाद डालें.
कब करें छंटाई
जो फूल मर गए हैं या फिर मुरझा गए हैं, उन्हें हटा दें ताकि नए फूलों को आने में आसानी हो. पौधे को मनचाहे आकार में बनाए रखने के लिए छंटाई करते रहें.
मल्चिंग का ले सहारा
मल्च मिट्टी की नमी को बनाए रखने, मिट्टी के तापमान को नियंत्रित करने और खरपतवार की वृद्धि को रोकने में मदद करता है. ऑर्गेनिक मल्च जैसे कटी हुई छाल या खाद जैसे ऑर्गेनिक मल्च का प्रयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today