Tips: पौधों के तेज विकास के लिए घर पर बनाएं अंडे के छिलके से खाद, बनाने का आसान तरीका जानिए

Tips: पौधों के तेज विकास के लिए घर पर बनाएं अंडे के छिलके से खाद, बनाने का आसान तरीका जानिए

अगर आपको घर में पेड़-पौधे लगाना पसंद है तो आप अंडे के छिलकों को अपने बगीचे में खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल अंडे के छिलके में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिसमें कैल्शियम कार्बोनेट शामिल है.

Advertisement
Tips: पौधों के तेज विकास के लिए घर पर बनाएं अंडे के छिलके से खाद, बनाने का आसान तरीका जानिए कैसे बनाएं अंडे के छिलके से खाद

घर में चाहे छोटे पौधे लगाने हों या बड़े या फिर पेड़ ही लगाना हो, सबसे ज्यादा जरूरी होता है उसकी ग्रोथ के लिए उसे अच्छी क्वालिटी की खाद देना. यही वजह है कि लोग अपने खेतों में या बगीचे में इस्तेमाल करने के लिए हमेशा बढ़िया से बढ़िया खाद तलाशते हैं. ऐसे में बेस्ट ऑप्शन तो ये होता है कि आप घर पर ही खाद तैयार कर लें. ये काम आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन घर पर खुद से खाद बनाना काफी आसान है. ऐसे में आप अंडे के बेकार छिलके से खाद तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं अंडे के छिलके से खाद और क्या है इसकी खासियत.

अंडे से बनी खाद की खासियत

अगर आपको घर में पेड़-पौधे लगाना पसंद है तो आप अंडे के छिलकों को अपने बगीचे में खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल अंडे के छिलके में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिसमें कैल्शियम कार्बोनेट शामिल है. यह पौधों की वृद्धि और विकास के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है. अंडे के छिलकों में पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्व मौजूद होने के कारण इसका उपयोग खाद के रूप में किया जाता है. इसके अलावा बागवानी में अंडे के छिलके का उपयोग मिट्टी के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. यह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मिट्टी में पोषक तत्वों और पौधों की वृद्धि को बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें:- मात्र 21 दिन में तैयार हो जाती है किचन में उगाई जाने वाली ये सब्जी, यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज

मिट्टी के लिए है उपजाऊ

  • अंडे के छिलके मुख्य रूप से कैल्शियम कार्बोनेट से बने होते हैं, जो कैल्शियम का एक समृद्ध स्रोत है. कैल्शियम पौधों की वृद्धि के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है. जब अंडे के छिलकों को कुचलकर मिट्टी में मिलाया जाता है, तो वे टूटने पर धीरे-धीरे कैल्शियम छोड़ते हैं, जिससे पौधों में कैल्शियम की कमी को रोकने में मदद मिल सकती है.
  • कैल्शियम के अलावा, अंडे के छिलके में मैग्नीशियम, फास्फोरस और पोटेशियम सहित अन्य आवश्यक पोषक तत्व भी थोड़ी मात्रा में होते हैं. जैसे ही अंडे के छिलके मिट्टी में मिलने शुरू होते हैं, ये पोषक तत्व पौधों के लिए उपलब्ध हो जाते हैं, जो पौधों के लिए खाद के रूप में काम करते हैं.
  • कुचले हुए अंडे के छिलके कुछ बगीचे के कीटों, जैसे स्लग और घोंघे, के लिए प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम कर सकते हैं, जो आपके पौधों को नुकसान से बचाने में मदद करते हैं.

कैसे बनाएं अंडे से खाद

  • अंडे के छिलकों से आप बहुत आसानी से खाद बना सकते हैं. ये खाद बनने में आसान होने के साथ-साथ सस्ता और पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित होता है.
  • इस खाद को बनाने के लिए आपको सबसे पहले अंडे के छिलकों को इकट्ठा करना होगा.
  • फिर आप इन छिलकों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें.
  • अच्छी तरह सूखने के बाद छिलकों को पीसकर बारीक पाउडर बना लें.
  • इस तैयार पाउडर को आप पौधों के लिए खाद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
POST A COMMENT