अगर आपके पास मोबाइल या स्मार्टफोन है, तो कई काम चुटकियों में आसानी से कर सकते हैं. आज के जमाने में स्मार्टफोन चलती-फिरती मशीन है जिससे आप कई काम के काम निपटा सकते हैं. अगर आप किसान हैं, तो इससे कई सुविधाएं घर बैठे ले सकते हैं. यहां तक कि आपको फसल के लिए मौसम की सटीक जानकारी मिल सकती है. उपज बेचने के लिए खरीदार और मंडी की पूरी जानकारी मिल सकती है. इतना ही नहीं, अगर आप खेती के लिए लोन लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के जरिये किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) की सुविधा ले सकते हैं. इसके लिए आपको क्या करना है, आइए जानते हैं.
जैसे बैंक के बाकी कार्ड होते हैं, वैसे ही किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) भी होता है. हालांकि इसके काम और प्रोसेस का तरीका थोड़ा अलग होता है. जैसा कि नाम से जाहिर है, किसानों को लोन या ऋण की सुविधा दिलाने के लिए सरकार ने केसीसी स्कीम चलाई है. यह स्कीम पुरानी है जिसके जरिये किसान अपनी खेती के लिए बैंक से लोन लेते हैं. बाकी क्रेडिट कार्ड से इसका प्रोसेस थोड़ा अलग इसलिए है क्योंकि जब लोन की मंजूरी मिल जाती है, तब यह कार्ड किसान को दिया जाता है. फिर किसान उस कार्ड के जरिये पैसे निकाल सकते हैं, खेती में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: KCC न बनने पर किसान कहां करें शिकायत? इन 4 पॉइंट्स में जान लें जवाब
इस कार्ड को बनवाने के लिए बैंक में अप्लाई करना होता है. लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप किसी बैंक के ब्रांच में जाकर ही केसीसी के लिए अप्लाई करें. आप यह काम घर बैठे अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं. वैसा फोन जिसमें इंटरनेट हो क्योंकि यह सारा काम ऑनलाइन होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि अपने मोबाइल से आप केसीसी के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिये महज 4 परसेंट पर किसानों को उनकी खेती के लिए लोन मुहैया कराया जाता है. इसमें किसान खेती से पहले और कटाई के बाद के काम के लिए लोन ले सकते हैं. मंडी से जुड़े काम के लिए भी लोन ले सकते हैं. खेती-किसानी में लगने वाली मशीनों की मरम्मत और मेंटेनेंस के लिए लोन ले सकते हैं. इस स्कीम में किसान को बाकी बैंक कार्ड की तरह ही मैग्नेटिक स्ट्रिप और PIN वाला कार्ड मिलता है जिसे बैंक एटीएम और माइक्रो एटीएम में प्रयोग कर सकते हैं. कार्ड को पीओएस मशीन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आधार से वेरिफाइड कार्ड होता है जिसे मोबाइल बैंकिंग के लिए उपयोग में ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पान किसानों का KCC बनवाएगी सरकार, खेती के लिए 36,000 रुपये तक ले सकेंगे लोन
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today