मिर्च की फसल पर कीटों का बढ़ रहा संकट! बचाव के लिए इस देसी घोल का करें इस्तेमाल

मिर्च की फसल पर कीटों का बढ़ रहा संकट! बचाव के लिए इस देसी घोल का करें इस्तेमाल

अगर आपके मिर्च की फसल में कीटों का प्रभाव दिख रहा है, तो अब उससे बचाव के लिए आप रासायनिक दवाओं का उपयोग ना करें. दरअसल, कृषि एक्सपर्ट द्वारा बताई गई जानकारी के हिसाब से देसी जैविक घोल का उपयोग करना होगा. आइए जानते हैं कौन सा है ये घोल और क्या है इसकी खासियत.

Advertisement
मिर्च की फसल पर कीटों का बढ़ रहा संकट! बचाव के लिए इस देसी घोल का करें इस्तेमालमिर्च पर कीट का खतरा

भारत में हरी मिर्च का मसालों में अपना एक अहम स्थान है, क्योंकि चटपटे भोजन का स्वाद लेना हो तो मिर्च सबसे जरूरी चीजों में से एक है. लेकिन बदलते मौसम का प्रभाव इन दिनों मिर्च की फसल पर दिखाई दे रहा है. तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से फसल पर कीटों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. साथ ही आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि मिर्च एक ऐसी फसल है जिस पर कीटों सबसे अधिक प्रभाव होता है. ऐसे में हर बार मिर्च की खेती करने वाले किसानों को अक्सर पत्तियां खाने वाले और रस चूसने वाले कीटों से फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

इन कीटों के प्रभाव से पौधों की वृद्धि रुक जाती है और उत्पादन पर सीधा असर पड़ता है. वहीं, इन कीटों से फसलों को बचाने के लिए किसान कई तरह की दवाओं का भी इस्तेमाल करते हैं, जिससे मिट्टी की क्वालिटी भी खराब होती है. ऐसे में कृषि एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि किसान रासायनिक दवाओं की बजाय देसी जैविक घोल का उपयोग करें, जो न सिर्फ असरदार है, बल्कि मिट्टी और फसल दोनों के लिए सुरक्षित भी है.

इस देसी जैविक घोल का करें उपयोग

एक्सपर्ट की मानें तो मिर्च की फसल को कीटों से बचाने के लिए नीम की निंबोली से बना घोल बहुत लाभकारी होता है. यह घोल पत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों और रस चूसने वाले कीटों दोनों पर असर करता है. खास बात ये है कि इसे किसान बिना पैसे खर्च किए खुद अपने घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं. साथ ही किसान फसलों पर इसका छिड़काव हर 15 दिन में कर सकते हैं. इस घोल का छिड़काव करने से कीटों पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

ये है जैविक घोल बनाने का तरीका

बता दें कि निंबोली से बना घोल बनाने के लिए किसानों को सबसे पहले 5 किलो नीम की निंबोली लेना होगा और उसे अच्छी तरह से कूटना या पीसना होगा. उसके बाद 20 लीटर की बाल्टी में 10 लीटर साफ पानी और उसमें यह निंबोली चूर्ण डालकर दो दिन तक ढंककर गलने के लिए रख दें. दो दिन बाद इस मिश्रण को छान लें और जो गाढ़ा नीम निंबोली घोल) तैयार होगा, उसे मिर्च की फसलों पर छिड़काव के लिए इस्तेमाल करें. वहीं, छिड़काव के लिए 15 लीटर के पंप में 13.5 लीटर पानी लें और उसमें 1 लीटर नीम निंबोली का तैयार घोल मिलाएं. इस मिश्रण को मिर्च की फसल पर अच्छी तरह से छिड़कें. यह प्रक्रिया हर 15 दिन में एक बार दोहरानी चाहिए. इससे कीटों की संख्या कम हो जाती है और फसलों को नुकसान नहीं होता है.

काफी सस्ता है ये देसी जैविक घोल

बता दें कि यह घरेलू देसी उपाय पूरी तरह से जैविक और सस्ता है. इससे न केवल मिर्च की फसल सुरक्षित रहती है, बल्कि लंबे समय में मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहती है. किसान अगर समय-समय पर इस जैविक उपाय का पालन करें, तो कीटनाशकों पर निर्भरता भी घटेगी और उत्पादन में वृद्धि भी देखने को मिलेगी. ऐसे में अगर आपके मिर्ची की फसल पर ऐसे कोई कीट का असर दिख रहा है तो इस घोल का छिड़काव जरूर करें.

POST A COMMENT