होम गार्डनिंग के शौकीन हैं तो लगाएं ये 4 पौधे, फूल नहीं पत्तियों में दिखती है गजब की खूबसूरती

होम गार्डनिंग के शौकीन हैं तो लगाएं ये 4 पौधे, फूल नहीं पत्तियों में दिखती है गजब की खूबसूरती

अगर आप भी होम गार्डनिंग के शौकीन हैं और घर को खूबसूरत बनाने के लिए पौधों की तलाश में हैं तो आपको चार ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं. इतना ही नहीं ये सभी पौधे हवा साफ करने में भी मददगार हैं.

Advertisement
होम गार्डनिंग के शौकीन हैं तो लगाएं ये 4 पौधे, फूल नहीं पत्तियों में दिखती है गजब की खूबसूरतीघर सजाने के लिए 4 बेस्ट प्लांट
Story highlights
  • होम गार्डन में कौन से पौधे लगाएं
  • खूबसूरती के साथ हवा भी साफ करते हैं
  • कहां मिलेंगे ये पौधे

हर किसी का सपना होता है कि उसका एक अपना घर हो. घर बनाने के बाद लोग उसकी खूबसूरती बढ़ाने पर ध्यान देते हैं. कुछ लोग पेंटिंग्स लगाते हैं तो कुछ लोग फूल पत्तियों से घर सजाते हैं. आप भी इनडोर प्लांटिंग या गार्डनिंग कर नकली फूलों की बजाय असली फूलों और पौधों से घर सजाना चाहते हैं तो आपको पौधों के चार ऐसे नाम बता देते हैं जिसके बाद आपका घर किसी बगीचे से कम नहीं दिखेगा. ये सभी फूल अपने रंग और सुंदरता के लिए इतने मशहूर हैं कि शहर से लेकर गांव तक के लोग इन्हें अपनी बालकनी या गार्डन में जगह देते हैं. आइए उन फूलों के नाम जान लेते हैं. 

इन 4 पौधों से सजाएं घर 

एक समय था जब लोग घर की दीवारों पर प्लास्टिक वाले फूल या हरी पत्तियां लगाते थे, लेकिन वो गुजरे जमाने की बात है. अब लोग वास्तविक पौधे लगाकर घर को खूबसूरत बनाते हैं. असली पौधे घर को खूबसूरत बनाने के साथ धूल सोख कर हवा को साफ करते हैं और ऑक्सीजन भी बढ़ाते हैं. आप भी घर में लगाने के लिए खूबसूरत पौधों की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइए चार खास फूलों के बारे में जान लेते हैं. 

कोलियस

घर को खूबसूरत बनाने वाले पौधे की तलाश में हैं तो कोलियस का पौधा बहुत अच्छा विकल्प है. इसकी पत्तियां आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी. कोलियस के पौधों को ऐसी जगह पर ना लगाएं जहां पर सीधी धूप आती हो. हल्की धूप वाली जगह पर लगाएं. पुराने पौधों की कटिंग से भी लगा सकते हैं. 

एग्लोनिमा

गार्डनिंग का शौक रखने वाले पिछले कुछ सालों से एग्लोनिमा का पौधा बहुत ज्यादा चर्चा में आया है. इसकी रंगीन पत्तियां आपके घर को ब्यूटीफुल बनाने में मदद करती हैं. इसके अलावा एग्लोनिमा के पौधे को बेस्ट एयर प्यूरीफायर भी कहा जाता है. किसी भी नजदीकी नर्सरी में इसके पौध आसानी से उपलब्ध होते हैं.

कैलेडियम

अगर आप अपने घर या बालकनी को आकर्षक बनाना चाहते हैं तो कैलेडियम के पौधे जरूर लगाएं. इन पौधों की पत्तियां हरे रंग की सूप के आकार की होती हैं, जिनमें बीच-बीच में अन्य रंग भी दिखते हैं. कैलेडियम के पौधों को नम वातावरण अधिक सूट करते हैं. सामान्य देखभाल में भी इन पौधों को आसानी से उगा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: सब्जी, मसाले और फूल के पौधों के लिए घर में बनाई जाने वाली 3 खादों के बारे में जानिए

ड्रेसिना कॉर्डीलाइन

फूलों के पौधे बहुत लोग लगा चुके हैं, आप अपने गार्डन में कुछ नया ट्राई कर रहे हैं तो ड्रेसिना कॉर्डीलाइन के पौधे लगाएं. इस पौधे की पत्तियां इतनी ज्यादा आकर्षक हैं कि आपके घर को आकर्षण का केंद्र बना देंगी. इनडायरेक्ट धूप आने वाली जगह में ये पौधा लगाएं और नियमित नमी बना कर रखें. 

कहां मिलेंगे ये पौधे

पौधों का नाम जानने के बाद ये सवाल आता है कि ये पौधे आखिर मिलेंगे कहां? आपको बता दें कि ये सारे पौधे किसी ना किसी नर्सरी में उपलब्ध होते हैं. अगर नर्सरी में नहीं हैं तो इन पौधों को ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मंगाया जा सकता है. इन पौधों को गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं. ध्यान रहे इन पौधों को सीधी धूप से बचा कर रखें और अंधेरे में भी ना लगाएं. हल्की धूप-छांव वाली जगह इनके लिए उपयुक्त हैं.   

POST A COMMENT