 खेत में मशीनों के फायदे
खेत में मशीनों के फायदेहमारे देश में लगभग सभी राज्यों में धान की कटाई शुरू हो चुकी है. धान की कटाई के बाद रबी सीजन वाली फसलें उगाई जाने लगती हैं. रबी सीजन में गेहूं, सरसों, आलू सहित कई सब्जियों की खेती की जाती है. रबी सीजन में खेती करने वाले किसानों के लिए खेत की बेहतर तैयारी करना बहुत जरूरी है. आपको बता देते हैं कि कुछ ऐसी मशीनें हैं जिनका इस्तेमाल कर खेत की मिट्टी को ना सिर्फ बेहतर बनाया जा सकता बल्कि खेती को बहुत हद तक आसान किया जा सकता है. अगर आप गेहूं या सब्जियों की खेती करने जा रहे हैं तो इन मशीनों के बारे में जरूर जान लें.
मशीनों का इस्तेमाल बताने से पहले ये भी बता देते हैं कि आखिर इसकी जरूरत क्यों है. आप जानते हैं कि रबी सीजन की खेती से पहले खरीफ सीजन वाली फसलें उगाई जाती हैं. खरीफ सीजन वाली फसलों की कटाई के बाद भी पुरानी फसल के अवशेष रह जाते हैं जिसकी वजह से खेत में कीटों या रोग का खतरा रहता और मिट्टी खराब हो सकती है. खेत में आधुनिक मशीनें मिट्टी को बारीक काटती हैं जिससे फसल के अवशेष भी गायब हो जाते हैं और मिट्टी साफ हो जाती है.
अगर आप किसान हैं तो आपको आधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. अगर खेत की तैयारी करने जा रहे हैं तो दो खास मशीन के बारे में जान लेते हैं. इनके फायदों के बारे में भी जानना जरूरी है.
अगर आप किसान हैं तो जानते हैं कि आधुनिक कृषि यंत्रों की कीमत लाखों में हो सकती है जो कई बार किसानों के लिए महंगी पड़ जाती है. देश के कई राज्यों में मशीनों की खरीद पर भारी-भरकम सब्सिजी का भी प्लान होता है. सब्सिडी लेने के लिए आप राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट, ग्राम सेवकों या कृषि अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र भी आपकी मदद कर सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today