मिनी रोटावेटर मशीन क्या है? जानें- कीमत, उपयोग और फीचर

मिनी रोटावेटर मशीन क्या है? जानें- कीमत, उपयोग और फीचर

मिनी रोटावेटर मशीन, रोटावेटर मशीन का ही छोटा रूप है. यह मशीन भी रोटावेटर मशीन की तरह ही काम करता है. मिनी रोटावेटर मशीन की सबसे खास बात ये है कि ये रोटावेटर मशीन की तुलना में वजन में काफी हल्का और आकार में छोटा होता है.

Advertisement
मिनी रोटावेटर मशीन क्या है? जानें- कीमत, उपयोग और फीचरमिनी रोटावेटर मशीन

कृषि के अलग-अलग कार्यों में अनेकों कृषि यंत्रों का उपयोग होता है. वहीं आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए किसानों के पास अत्याधुनिक कृषि यंत्रों का होना बेहद जरूरी है. इन कृषि यंत्रों के सहारे किसान आसानी से कम समय और कम फसल लागत में अच्छी उपज प्राप्त कर लेते हैं. इससे किसान को लाभ होता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कृषि यंत्रों ने खेती से जुड़ी गतिविधियों को किसानों के लिए काफी सुगम बना दिया है. इन्हीं कृषि यंत्रों में से एक मिनी रोटावेटर भी है.

ये कृषि यंत्र (Agriculture Machines) किसानों के लिए बहुत उपयोगी है. ऐसे में आइए आज सब्जी, बागवानी और गन्ने की फसल में ज़्यादातर इस्तेमाल किए जाने वाले मिनी रोटावेटर मशीन की ख़ासियत और लाभ के बारे में जानते हैं-

मिनी रोटावेटर मशीन क्या है?

मिनी रोटावेटर मशीन, रोटावेटर मशीन का ही छोटा रूप है. यह मशीन भी रोटावेटर मशीन की तरह ही काम करता है. मिनी रोटावेटर मशीन की सबसे खास बात ये है कि ये रोटावेटर मशीन की तुलना में वजन में काफी हल्का और आकार में छोटा होता है. इस वजह से इसे आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है. वहीं मिनी रोटावेटर की सहायता से खेती से जुड़े कई तरह के छोटे-मोटे काम आसानी से किए जा सकते हैं. इस मशीन द्वारा किसान आसानी से खेत की जुताई से लेकर कटाई तक का काम कर सकते हैं.

रोटावेटर मशीन के प्रकार (Types of Rotavators)

बाजार में कई प्रकार के रोटावेटर उपलब्ध हैं. हालांकि, अलग-अलग कंपनी द्वारा निर्मित रोटावेटरों में अलग-अलग फीचर्स होते हैं. यदि ब्लेड के आधार पर देखा जाए तो तीन प्रकार के रोटावेटर आते हैं. इसमें जे टाइप ब्लेड, सी टाइप ब्लेड और एल टाइप ब्लेड रोटावेटर शामिल हैं. इसके अलावा बाजार में दो प्रकार के मिनी रोटावेटर मशीन आते हैं-

मिनी हैंड रोटावेटर मशीन:- मिनी हैंड रोटावेटर मशीन को हाथ से आसानी से चलाया जा सकता है. इसका वजन बहुत कम होता है. नतीजतन, इसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है.

मिनी ट्रैक्टर रोटावेटर मशीन:- मिनी ट्रैक्टर रोटावेटर मशीन को ट्रैक्टर से जोडक़र इस्तेमाल में लाया जाता है. वहीं ऐसे रोटावेटारों को ट्रैक्टर की क्षमता के अनुसार उपयोग में लिया जाता है.

मिनी रोटावेटर मशीन से लाभ

मिनी रोटावेटर मशीन के उपयोग से किसानों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं. वहीं मिनी रोटावेटर मशीन भी ठीक उसी तरह से काम करता है जिस तरह से बड़ा रोटावेटर मशीन काम करता है. इनमें अंतर सिर्फ इतना है कि ये कम पावर क्षमता, आकार में छोटे और हल्के होते हैं. ऐसे में आइए मिनी रोटावेटर से जुड़े अन्य लाभों के बारे में विस्तार से जानते हैं-
      
•    किसी भी प्रकार की मिट्टी की जुताई की जा सकती है.
•    ये मिट्टी को तुरंत तैयार कर देता है.
•    लगभग 15 से 35% तक ईंधन की बचत होती है.
•    यह शुष्क और गीले क्षेत्रों में भी आसानी से काम करता है.
•    125 मिमी -1500 मिमी की गहराई तक जुताई कर सकता है.
•    बीजों की बुवाई कम समय में आसानी से की जा सकती है.
•    खेत की जुताई करने में कम समय लगता है.
•    फसल अवशेष को हटाने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

 मिनी रोटावेटर मशीन की कीमत

मिनी रोटावेटर मशीन की कीमत पावर, ब्लेड, आकार, फीचर्स और कंपनी ब्रांड के आधार पर निर्धारित होती है. वहीं बाजार में मिनी रोटावेटर की कीमत लगभग 10 हजार से शुरू होती है और 1.5 लाख रुपए तक होती है.

POST A COMMENT