scorecardresearch
फसल के डंठल और जड़ों को खेत में ही मिला देती है ये मशीन, किसान का बचता है भारी-भरकम खर्च

फसल के डंठल और जड़ों को खेत में ही मिला देती है ये मशीन, किसान का बचता है भारी-भरकम खर्च

मोबाइल श्रेडर एक ट्रैक्टर चालित कृषि मशीन है, जो फसल की कटाई के बाद अगली फसल की रोपाई से पहले खेत को तेजी से खाली करने के लिए फसल के डंठलों को काटती है. कपास, अरंडी, मिर्च और अन्य फसलों के डंठलों की कटाई के लिए यह सबसे बेहतर मशीन है.

advertisement
कृषि मशीन कृषि मशीन

वर्तमान समय में खेती-किसानी आसान होती जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि किसान अपनी खेती-बाड़ी में आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल करने लगे हैं. इन मशीनों के इस्तेमाल से किसानी आसान हो गई है. अब खेती में नई और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से न केवल किसानों को समय की बचत होती है बल्कि उत्पादन भी अधिक होता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से किसानों की आय में बढ़ोतरी भी होता है. इनमें से कुछ मशीनें ऐसी हैं, जिनका उपयोग फसल के डंठल और जड़ों को खेत में ही मिलाने के काम आता है. ऐसी ही एक मशीन मोबाइल श्रेडर है, जो फसलों के अवशेषों को नष्ट करने के लिए किसानों के लिए बेहतर विकल्प है. आइए जानते हैं इस मशीन की खासियत.

मशीन की खासियत

अगर आप मोबाइल श्रेडर मशीन को खरीदते हैं, तो सबसे पहले आप इस मशीन की खासियत को जान लें. इस मशीन का वजन 600 किलो है. साथ ही इसकी कुल चौड़ाई 1320 मिमी, कुल ऊंचाई 2540 मिमी, कुल लंबाई 1340 मिमी है. वहीं इस मशीन में काटने वाले 02 ब्लेड लगे हैं. इसके अलावा इस मशीन में फसलों के डंठल और जड़ों को टुकड़े-टुकड़े करने की क्षमता 10 टन प्रति घंटा है. इस मशीन के ट्रैक्टर की शक्ति 40 एच.पी है. वहीं बात करें इस मशीन के कीमत की तो इसे आप 2 लाख 60 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- बकरी पालन ने बिहार की जमीला खातून की बदली किस्मत, 3-4 लाख रुपये का कर लेती हैं कमाई

मशीन के क्या हैं फायदे

मोबाइल श्रेडर एक ट्रैक्टर चालित कृषि मशीन है, जो फसल की कटाई के बाद अगली फसल की रोपाई से पहले खेत को तेजी से खाली करने के लिए फसल के डंठलों को काटती है. कपास, अरंडी, मिर्च, अरहर और अन्य फसलों के डंठलों की कटाई के लिए बेहतर है. इस मशीन को किसी भी 40 और उससे अधिक एचपी ट्रैक्टर द्वारा संचालित किया जा सकता है. मोबाइल श्रेडर मशीन आसानी से 6 से 8 टन घंटा वजन वाले हरे चारे और 1.5 टन के कपास के डंठल को आसानी से काट सकती है. वहीं इस मशीन की मदद से कटी हुई फसलों के डंठलों को खेत में फैलाया जा सकता है या कृषि में खाद के तौर पर इस्तेमाल के लिए खेतों में मिलाया जा सकता है.

किसान का बचता है खर्च

इस मशीन के इस्तेमाल से किसानों का भारी-भरकम खर्च बचता है जिससे किसानों की लागत में कमी और आय में वृद्धि होती है. दरअसल कई बार किसान एक फसल की कटाई के बाद कई महीनों तक या तो खेतों को खाली छोड़ देते हैं या ट्रैक्टर या मजदूरों की मदद से फसल के अवशेषों और डंठलों को नष्ट करवाते हैं. इसमें बहुत खर्च के साथ ही समय भी अधिक लगता है. ऐसे में आप इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.