50 HP Tractor: 50 HP की रेंज में सबसे बेस्ट 3 ट्रैक्टर ये रहे, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब जानिए

50 HP Tractor: 50 HP की रेंज में सबसे बेस्ट 3 ट्रैक्टर ये रहे, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब जानिए

मध्यम जोत वाले किसान 50 HP के ट्रैक्टर ज्यादा खरीदते हैं. इस कैटेगरी में आज कई सारे विकल्प मौजूद हैं इसलिए हम आपको इनमें से 3 सबसे बेस्ट 50 HP वाले ट्रैक्टरों के बारे में बता रहे हैं. इन तीनों ट्रैक्टर के इंजन, फीचर और कीमत जानकर आपको नया ट्रैक्टर लेने में बहुत आसानी होगी.

Advertisement
50 HP की रेंज में सबसे बेस्ट 3 ट्रैक्टर ये रहे, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब जानिए50 एचपी के सबसे बेस्ट ट्रैक्टर

किसान की खेती में सबसे जरूरी, बड़ी और महंगी मशीन ट्रैक्टर होता है. इसलिए ट्रैक्टर लेने से पहले किसानों के मन में बहुत तरह के सवाल होते हैं. इनमें कीमत और इंजन को लेकर सबसे ज्यादा संशय होते हैं. हालांकि ट्रैक्टर के लिए एक बजट और कैटेगरी जब किसान तय कर लेते हैं तो सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि इतने विकल्पों में से कौन सा ट्रैक्टर लिया जाए. बता दें कि जो किसान 5 से 10 एकड़ की खेती वाले हैं, वे 35 से 40 एचपी का ट्रैक्टर लेते हैं, जिन किसानों के पास 10 से 20 एकड़ की खेती होती है वह 40 से 50 एचपी वाले ट्रैक्टर खरीदते हैं. इसलिए आज हम आपको 50 HP की रेंज में कुछ अच्छे ट्रैक्टर सुझा रहे हैं.

ट्रैक्टर इंजन पावर लिफ्टिंग क्षमता कीमत
स्वराज 855 FE 3 सिलेंडर 48 HP 1700 किलो ₹8.37- 8.90 लाख
महिंद्रा 575 DI XP प्लस 4 सिलेंडर 47 HP 1500 किलो ₹7.40-7.80 लाख
जॉन डियर 5050 3 सिलेंडर 50 HP 1600 किलो ₹8.47-9.22 लाख

1. स्वराज 855 FE

इस लिस्ट में सबसे पहला ट्रैक्टर आता है स्वराज 855 FE. ये एक बेहद भरोसेमंद ब्रांड का कम मेंटीनेंस वाला ट्रैक्टर है. स्वराज 855 FE खेती से जुड़े हर तरह के काम कर सकता है और लगभग सभी तरह के इंप्लीमेंट इसपर आसानी से चलाए जा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि आपके बजट के हिसाब से इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों विकल्प मिल जाएंगे. स्वराज 855 FE में 3 सिलेंडर का 48 HP का इंजन है जो खेती के हर काम में बेहद शक्तिशाली साबित होता है. ये ट्रैक्टर 1700 किलो की लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है. स्वराज 855 FE की बड़ी खासियत ये है कि ये कम मेंटीनेंस वाला ट्रैक्टर है. स्वराज 855 FE की कीमत ₹8.37 लाख से 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

2. महिंद्रा 575 DI XP प्लस

महिंद्रा इस देश में किसानों के लिए सबसे विश्वसनीय ब्रांड है. इसकी वजह भी यही है कि महिंद्रा के ट्रैक्टर काम में और दाम में दोनों ही बेस्ट होते हैं. ये इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टरों में से एक है. महिंद्रा 575 DI XP प्लस में 4 सिलेंडर का इंजन आता है जो 47 एचपी की ताकत देता है. इसलिए ये ट्रैक्टर खेती के किसी भी काम में हल्का नहीं पड़ता और माइलेज भी अच्छा देता है. इसके साथ ही महिंद्रा 575 DI XP प्लस पर सभी तरह के इंप्लीमेंट चलाए जा सकते हैं. इसमें 1500 किलो की लिफ्टिंग क्षमता मिलती है. हालांकि इसमें केवल 2 व्हील ड्राइव का ही ऑप्शन मिलता है. महिंद्रा के सारे ही ट्रैक्टर कम मेंटीनेंस वाले होते हैं. ये ट्रैक्टर एडवांस हाइड्रोलिक्स के साथ आता है. महिंद्रा 575 DI XP प्लस की कीमत 7.40 लाख से 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

3. जॉन डियर 5050

जॉन डियर 5050 इस कैटेगरी में सबसे एडवांस और फीचर लोडेड ट्रैक्टर है. जॉन डियर के ट्रैक्टर अपने दमदार इंजन और आरामदायक ड्राइव के लिए जाने जाते हैं. जॉन डियर 5050 4 व्हील ड्राइव और 2 व्हील ड्राइव दोनों विकल्प में उपलब्ध है. इस ट्रैक्टर पर सभी तरह के कृषि इंप्लीमेंट बेहद आसानी से चलाए जा सकते हैं. इसमें सभी ट्रैक्टरों से बेस्ट कूलिंग सिस्टम आता है, जो कि इसे लगातार कई घंटों तक बिना रुके काम करने में मदद करता है. जॉन डियर 5050  में 3 सिलेंडर का इंजन आता है जो 50 HP की ताकत देता है. 50 एचपी का इंजन होने बावजूद भी ये ट्रैक्टर डीजल ज्यादा खर्च नहीं करता है. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलो तक है. जॉन डियर 5050 की कीमत 8.47 लाख से 9.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

ये भी पढ़ें-
कटाई के लिए ये हैं 3 सबसे बेस्ट हार्वेस्टर, जानिए क्या है खासियत और कीमत
ये हैं 40 HP की रेंज के 5 ट्रैक्टर, माइलेज में हैं सबके मास्टर

POST A COMMENT