जब भी किसान नया ट्रैक्टर लेने जाते हैं तो इसके इंजन और कीमत को लेकर खूब माथा-पच्ची करते हैं. किसान ये भी देखते हैं कि किसी ट्रैक्टर का मेंटीनेंस कितना पड़ेगा. लेकिन सबसे जरूरी चीज जो एक ट्रैक्टर में किसान ढूंढते हैं वो है इसका माइलेज. ट्रैक्टर में अगर माइलेज कम और ज्यादा हो जाए तो किसान की खेती की लागत भी कम और ज्यादा हो जाती है. इसलिए हम आपको आज कुछ ऐसे ट्रैक्टरों के विकल्प बता रहे हैं जो 40 HP की कैटेगरी के ट्रैक्टर हैं और माइलेज के मामले में मास्टर हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला ट्रैक्टर है महिंद्रा 275 डीआई. महिंद्रा के ट्रैक्टर भरोसे के मामले में किसानों की पहली पसंद है और महिंद्रा में भी 275 डीआई मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर है. महिंद्रा 275 डीआई ताकत में हल्का नहीं पड़ता और माइलेज भी बेहतरीन देता है. खास बात ये है कि महिंद्रा 275 डीआई की रीसेल वैल्यू भी बहुत ज्यादा है. ये ट्रैक्टर 39HP की पावर और इसमें 2048CC का 3 सिलेंडर का इंजन आता है. महिंद्रा 275 डीआई की कीमत 5.25 से 5.45 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) के बीच है. इसका फ्यूल टैंक 47 लीटर का है.
स्वराज भी महिंद्रा का ही सब्सीडरी है और इसके ट्रैक्टर भी महिंद्रा जितने ही भरोसेमंद होते हैं. स्वराज के सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टरों में से एक स्वराज 735 FE है. स्वराज के ट्रैक्टर की भी रीसेल वैल्यू अच्छी खासी होती है. ये ट्रैक्टर अपने शानदार माइलेज के लिए ही बिकता है. स्वराज 735 FE में 3 सिलेंडर का 2734 CC का इंजन लगा है जो 40HP की ताकत देता है. स्वराज 735 FE की कीमत 5.50 से 5.85 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) के बीच है.
सोनालिका ट्रैक्टर को इसके जबरदस्त माइलेज के लिए किसान खूब खरीदते हैं. इसमें भी सोनालिका की सिकंदर सीरीज के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकते हैं. इसलिए बेहरीन माइलेज के लिए सोनालिका DI 745 III सिकंदर को आप खरीद सकते हैं. सोनालिका DI 745 III सिकंदर में 3065CC का 3 सिलेंडर का इंजन है जो 50HP की पावर बनाता है. सोनालिका 745 DI III Sikander की कीमत 6.35 लाख रुपये से 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच आता है.
न्यू हॉलैंड के ट्रैक्टर अपनी अच्छी कीमत, दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज के लिए बिकते हैं. इसलिए अगर आप कम डीजल में ज्यादा काम करने वाला ट्रैक्टर देख रहे हैं तो न्यू हॉलैंड 3230 एक अच्छा विकल्प है. न्यू हॉलैंड 3230 में एक 42 HP का इंजन आता है और इसकी कीमत 5.85 लाख रुपये से 6.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
अच्छा माइलेज देने वाले ट्रैक्टरों की लिस्ट में जॉन डीयर 5050 D भी शामिल है. अमेरिकन कंपनी जॉन डीयर के ट्रैक्टर बेहद एडवांस और आधुनिक फीचर से लैस होते हैं. इन्हीं में से एक है जॉन डीयर 5050 D जो ताकत के साथ बढ़िया माइलेज भी देता है. जॉन डीयर 5050 D में 50 HP का इंजन आता है और ये ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन में भी आता है. जॉन डीयर 5050 D की कीमत 6.90 लाख रुपये से लेकर 7.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
ये भी पढ़ें-
सेकंड हैंड ट्रैक्टर पर कैसे मिलेगा लोन? जानिए पात्रता से लेकर क्या हैं जरूरी दस्तावेज
ट्रैक्टर की बैटरी खराब होने से पहले देती है ये संकेत, आप भी जानिए कैसे करें चेक
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today