मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना 2025 चलाई है. इस योजना के तहत गन्ना किसानों को स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, गन्ना रिजर, शुगरकेन रेटून मैनेजर और शुगरकेन कटर प्लांटर पर सब्सिडी दी जाएगी. अगर आप भी मध्यप्रदेश के किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 13 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं योजना की पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया.
इस योजना में लघु एवं सीमांत किसानों को इकाई लागत का 40 से 50% तक सब्सिडी दी जाएगी. वहीं अन्य किसानों को 30 से 40% तक अनुदान मिलेगा. सब्सिडी की सही जानकारी और यंत्र की लागत के अनुसार अनुदान की गणना करने के लिए किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.
आवेदन के साथ किसान को डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाना अनिवार्य है, जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम होना चाहिए. बिना डिमांड ड्राफ्ट के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. डीडी की राशि इस प्रकार है:
मध्यप्रदेश के किसान इस योजना के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 है. आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज और डिमांड ड्राफ्ट अपलोड करना आवश्यक है. जिलेवार सहायक कृषि यंत्री की सूची के लिए किसान यहां क्लिक करें.
आवेदन की अंतिम तिथि के अगले दिन यानी 14 अक्टूबर 2025 को कृषि यंत्रों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. लॉटरी में चुने गए किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा.
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की अंतिम तारीख से पहले जल्द से जल्द आवेदन करें. सभी आवश्यक दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करें और निर्धारित डिमांड ड्राफ्ट लगाना न भूलें. इस योजना से किसानों को खेती में आधुनिक यंत्रों का लाभ मिलेगा और उनकी मेहनत कम होकर उत्पादन बढ़ेगा.
मध्यप्रदेश सरकार की यह योजना गन्ना किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है. आधुनिक कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी से खेती में आसानी होगी और उत्पादन बेहतर होगा. 13 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य उठाएं. अधिक जानकारी के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग के पोर्टल पर विजिट करें या अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें:
Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल
हरियाणा में धान किसानों को 1946 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ, खरीद और उठान पर ये है अपडेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today