सोनालीका ट्रैक्टर्स ने नए वित्त वर्ष में की धमाकेदार शुरुआत, अप्रैल में बेच डाले इतने ट्रैक्टर

सोनालीका ट्रैक्टर्स ने नए वित्त वर्ष में की धमाकेदार शुरुआत, अप्रैल में बेच डाले इतने ट्रैक्टर

ट्रैक्टर्स की मसहुर ब्रांड सोनालीका ने इस साल ट्रैक्टर की बिक्री में धमाकेदार शुरुआत की है. सोनालीका ने इस वित्त वर्ष में 1,962 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है. जो ब्रांड की लगातार बढ़ती किसान-केंद्रित प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Advertisement
सोनालीका ट्रैक्टर्स ने नए वित्त वर्ष में की धमाकेदार शुरुआत, अप्रैल में बेच डाले इतने ट्रैक्टरसोनालीका ट्रैक्टर्स

भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 में शानदार शुरुआत करते हुए अप्रैल 2025 में कुल 11,962 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है, जो ब्रांड की लगातार बढ़ती किसान-केंद्रित प्रतिबद्धता को दर्शाता है. किसानों की क्षेत्रीय जरूरतों के अनुसार अपने अत्याधुनिक ट्रैक्टरों को अनुकूलित करके, सोनालीका उन्नत समाधान पेश करने में आगे रहा है, जो पूरे भारत में किसानों के लिए लाभ उपलब्ध करा रहा है. सोनालीका ट्रैक्टर्स ने पहले ही अपना बहुप्रतीक्षित 'सोनालीका तूफानी धमाका' ऑफर लॉन्च कर दिया है, जो देश भर के किसानों के लिए अविश्वसनीय कीमतों पर सोनालीका हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर घर लाने का एक सुनहरा अवसर है.

सोनालीका ने बनाए हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर

खरीफ फसल उत्पादन में साल-दर-साल वृद्धि और रबी की बुआई के मज़बूत अनुमान के साथ-साथ बेहतर मॉनसून के पूर्वानुमान से भारतीय किसान समुदाय में लगातार उत्साह बना हुआ है. कृषि समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सोनालीका हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर किसानों की कुशलता को अधिकतम करने और हर क्षेत्र में लाभ देने के उद्देश्य से बनाये गए हैं. कंपनी अपनी दुनिया की नंबर 1 एकीकृत ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट द्वारा हर 2 मिनट में एक उच्च क्वालिटी वाला ट्रैक्टर बनाती है और भारतीय किसानों के लिए उन्नत समाधान देती है.

ये भी पढ़ें:- स्ट्रॉ बेलर मशीन की खरीद पर पाएं 660000 रुपये सब्सिडी, इस वेबसाइट पर तुरंत आवेदन करें किसान

अप्रैल 2025 में बिकी 11,962 ट्रैक्टर

अपने विचार साझा करते हुए, रमन मित्तल, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, ने कहा, "हमने अप्रैल 2025 में कुल 11,962 ट्रैक्टर बिक्री के साथ अपने वित्त वर्ष 2026 की यात्रा की सकारात्मक शुरुआत की है, जिसने आने वाले प्रभावशाली वर्ष के लिए दिशा तैयार कर दी है. हमारे हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों को किसानों के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए रणनीतिक रूप से विकसित और अनुकूलित लागत पर तैयार किया गया है.

इससे हर खेत में हमारी किसान-केंद्रित विचारधारा द्वारा समृद्धि सुनिश्चित हो. सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर देने के लिए कभी कोई समझौता नहीं की है. साथ ही इस नीति का पालन किया है, जो हितधारकों के हित को अधिकतम करता है जो आने वाले वर्ष में नई पहलों के साथ हमारे ग्राहकों के लिए खुशी सुनिश्चित करेगा."

POST A COMMENT