अक्टूबर में सोनालिका ने मचाई धूमसोनालीका ट्रैक्टर्स ने अक्टूबर 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन दर्ज किया. जीएसटी कटौती के बाद से यह महीना उसका सबसे बड़ा प्रदर्शन रहा, जिसमें कंपनी ने 27,028 ट्रैक्टरों की अपनी उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की. इस प्रदर्शन के साथ, सोनालीका ने उद्योग के अन्य ब्रांडों की तुलना में 2.3 गुना बेहतर प्रदर्शन किया और सबसे तेज़ विकास दर (34.8%) भी हासिल की.
सोनालीका की सफलता केवल आंकड़ों पर आधारित नहीं है, बल्कि किसानों की वास्तविक ज़रूरतों को समझने और उन्हें पूरा करने पर आधारित है. कंपनी का मानना है कि हर खेत की सफलता उसके उपकरणों से जुड़ी होती है. इसलिए, सोनालीका ने किसानों को नवीन तकनीक और एक मज़बूत सेवा नेटवर्क प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किया है.
अक्टूबर 2025 में, सोनालीका ने अपने विश्व के नंबर 1 ट्रैक्टर प्लांट में उत्पादन, डिलीवरी और बिलिंग के नए कीर्तिमान स्थापित किए. यह न केवल एक तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि किसानों के प्रति कंपनी की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. सावधानीपूर्वक योजना, टीमवर्क और जुनून ने इस सफलता को संभव बनाया.
सोनालीका ने न केवल बिक्री में वृद्धि की, बल्कि बाजार हिस्सेदारी में भी 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. यह न केवल उत्पादों में, बल्कि किसान अनुभव और सेवा में भी कंपनी की उत्कृष्टता को दर्शाता है.
कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्री रमन मित्तल ने कहा, "अक्टूबर 2025 जीएसटी कटौती के बाद सबसे बड़ा महीना है. हमने 27,028 ट्रैक्टरों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करके एक नया अध्याय लिखा है. 34.8% की उच्चतम वृद्धि और 2.3 गुना बेहतर उद्योग प्रदर्शन हमारे जुनून और टीम वर्क का प्रमाण है. प्रत्येक ट्रैक्टर किसान के लिए सशक्तिकरण का प्रतीक है और हम उन्हें आगे बढ़ाने में हमेशा उनके साथ रहेंगे."
अक्टूबर 2025 में सोनालीका का रिकॉर्ड प्रदर्शन दर्शाता है कि किसान-केंद्रित दृष्टिकोण, नवाचार और टीम वर्क से बड़ी सफलता मिल सकती है. यह न केवल कंपनी के लिए, बल्कि पूरे भारतीय कृषि उद्योग के लिए प्रेरणा का स्रोत है. सोनालीका ट्रैक्टर्स की यह उपलब्धि साबित करती है कि जब जुनून, योजना और किसानों की ज़रूरतें एक साथ आती हैं, तो सफलता के नए आयाम स्थापित होते हैं.
ये भी पढ़ें:
मां की पुण्यतिथि पर बेटे ने जीता सबका दिल, पूरे गांव के किसानों का चुकाया कर्ज
NAFED सोयाबीन रजिस्ट्रेशन में किसानों की भारी भीड़, MSP पर बिक्री के लिए ये सभी दस्तावेज जरूरी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today