गेहूं किसानों के लिए खुशखबरी, इस खास खरपतवारनाशक से फसलों को मिलेगा छुटकारा

गेहूं किसानों के लिए खुशखबरी, इस खास खरपतवारनाशक से फसलों को मिलेगा छुटकारा

बायर ने भारतीय गेहूं किसानों के लिए नया खरपतवारनाशक माटेनो मोर लॉन्च किया है, जो प्री-इमर्जेंट तकनीक से फसल बोने के पहले ही खरपतवारों का नियंत्रण करता है. यह तीन सक्रिय तत्वों वाला देश का पहला हर्बीसाइड है, जो फैलारिस माइनर जैसे जिद्दी खरपतवारों पर लंबे समय तक असर करता है.

Advertisement
गेहूं किसानों के लिए खुशखबरी, इस खास खरपतवारनाशक से फसलों को मिलेगा छुटकाराखरपतवार नाशक

बायर (Bayer) ने भारतीय किसानों के लिए माटेनो मोर नामक नया खरपतवारनाशक लॉन्च किया है. यह खासतौर पर गेहूं की फसल में खरपतवारों के बेहतर नियंत्रण के लिए तैयार किया गया है. माटेनो मोर एक आधुनिक और प्रभावशाली हर्बीसाइड है, जिसमें तीन शक्तिशाली चीजों से बनाया गया है. ये तीनों मिलकर खेतों में उगने वाले जिद्दी खरपतवारों को जड़ से खत्म करते हैं. यह भारत में अपनी तरह का पहला तीन-दवाओं का मिश्रण है.

यह हर्बीसाइड खासतौर पर फैलारिस माइनर, रुमेक्स और चेनोपोडियम जैसे कठिन खरपतवारों को नियंत्रण में रखने में सक्षम है.

क्यों जरूरी है माटेनो मोर?

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है. लेकिन गेहूं उत्पादक राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैलारिस जैसे खरपतवार तेजी से फैल रहे हैं. पुराने हर्बीसाइड्स अब इन पर असर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे किसानों की उपज पर बुरा असर पड़ रहा है.

ऐसे में माटेनो मोर एक नई उम्मीद की किरण बनकर आया है, जो इन खरपतवारों को अलग तरीके से और लंबे समय तक नियंत्रित करता है.

खेतों को दे लंबे समय तक सुरक्षा

माटेनो मोर की खास बात यह है कि यह पौधे की जड़ों और तनों दोनों के जरिए अवशोषित होता है. इसका असर लंबे समय तक खेतों में बना रहता है, जिससे खेत साफ-सुथरे और हरे-भरे बने रहते हैं. इससे किसानों को बार-बार स्प्रे करने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे समय, लागत और मेहनत तीनों की बचत होती है.

प्री-इमर्जेंट हर्बीसाइड, यानी फसल से पहले सुरक्षा

माटेनो मोर को गेहूं की बुवाई के पहले तीन दिनों के अंदर उपयोग करने की सलाह दी जाती है. इसे प्री-इमर्जेंट हर्बीसाइड कहा जाता है, क्योंकि यह खरपतवारों को अंकुरित होने से पहले ही खत्म कर देता है. इससे गेहूं की फसल बिना रुकावट के बढ़ती है और उपज अच्छी होती है.

किसानों का साथी- बायर

बायर की भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका क्लस्टर प्रमुख दीपक महन बाबू ने कहा, “माटेनो मोर को लॉन्च कर हम न सिर्फ नया हर्बीसाइड ला रहे हैं, बल्कि भारत की खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने और किसानों को बदलती कृषि चुनौतियों से लड़ने में मदद कर रहे हैं.” बायर हमेशा से भारतीय खेती में नवाचार, टिकाऊ विकास और किसानों की मदद को प्राथमिकता देता आया है.

माटेनो मोर अब बाजार में 800 एमएल पैक साइज में उपलब्ध है. किसान इसे अपने नजदीकी कृषि उत्पाद केंद्रों से खरीद सकते हैं.

माटेनो मोर एक आधुनिक और कारगर खरपतवारनाशक है जो भारतीय किसानों को बदलते खेती के हालातों में बेहतर समाधान देता है. यह उत्पाद निश्चित रूप से गेहूं की उपज बढ़ाने और खेती को लाभदायक बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें: 

Spice Farming: घर की बालकनी पर उगाएं इलायची, फॉलो करें ये आसान से टिप्‍स
Snowfall: हिमाचल की लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू, तापमान में तेज गिरावट दर्ज

POST A COMMENT