Solis 3016 SN: ये दमदार ट्रैक्टर छोटे खेतों के लिए है सबसे बेस्ट, कीमत भी है बेहद कम

Solis 3016 SN: ये दमदार ट्रैक्टर छोटे खेतों के लिए है सबसे बेस्ट, कीमत भी है बेहद कम

मार्केट में बड़े किसानों के लिए ट्रैक्टर के बहुत सारे अच्छे विकल्प मौजूद हैं मगर छोटे किसानों के लिए ट्रैक्टर तो कई सारे हैं मगर छोटी खेती की जरूरत के हिसाब से सबसे किफायती और ताकतवर ट्रैक्टर मिलना मुश्किल होता है. इसलिए आज हम आपको सोलिस के एक ट्रैक्टर के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
ये दमदार ट्रैक्टर छोटे खेतों के लिए है सबसे बेस्ट, कीमत भी बेहद कमसोलिस 3016 एसएन ट्रैक्टर

छोटे किसानों को एक ऐसा ट्रैक्टर चुनना होता है जो पर्याप्त शक्तिशाली भी हो और बहुत महंगा भी ना हो. इसके अलावा ये ताकत के साथ ही सही माइलेज भी देता हो, ऐसा ट्रैक्टर छोटे किसानों की जरूरत होता है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा ट्रैक्टर बता रहे हैं जो छोटे किसानों के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है. ये ट्रैक्टर सोलिस कंपनी का 3016 SN है जो 30 HP की रेंज में आता है. सोलिस का ये ट्रैक्टर डिजाइन और तकनीक दोनों में ही लेटेस्ट है. इसके फीचर्स भी काफी एडवांस हैं और दाम भी किफायती है. इसलिए हम आपको सॉलिस 3016 ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

Solis 3016 SN के स्पेसिफिकेशन

  • इस ट्रैक्टर का इंजन काफी एडवांस और ताकतवर है. सॉलिस 3016 में 1318 सीसी का इंजन है जो 3000 आरपीएम पर 30 HP की ताकत निकालता है. साथ ही 81 Nm का टॉर्क देता है. 
  • इसका इंजन 3 सिलेंडर का है लिहाजा डीजल की खपत भी कम करता है. इतना ही नहीं इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 25.8 एचपी है. 
  • इसलिए सोलिस 3016  पर खेती में काम आने वाले अधिकतर इंप्लीमेंट आराम से चल जाएंगे. ये ट्रैक्टर रोटावेटर, कल्टीवेटर और थ्रेसर पर बढ़िया काम करेगा.
  • इस ट्रैक्टर में ड्यूल क्लच मिलते हैं. इसकी फॉरवर्ड स्पीड 22.57 किलोमीटर प्रति घंटा है. हाइड्रॉलिक्स के मामले में सॉलिस 3016 करीब 600 किलोग्राम तक का वजन उठाने की क्षमता रखता है. 
  • इसका व्हील बेस 1570 mm है और कुल लंबाई 2780 mm और चौड़ाई 1140 mm है. वहीं ट्रैक्टर में 28 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिल जाता है.
  • खास बात ये है कि सोलिस का ये ट्रैक्टर एक 4WD ट्रैक्टर है. इसके अगले टायर का साइज 6.00 X 12 है और पिछले टायर का साइज 8.30 x 20 है.
  • सॉलिस का ये 30 HP का ट्रैक्टर दाम में भी किफायती है. इसकी कीमत 5.70 लाख रुपए से शुरू होकर 5.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके अलावा ट्रैक्टर पर सोलिस कंपनी 5 साल की वारंटी भी देती है. 

सोलिस ट्रैक्टर के बारे में जानें

बता दें कि कोई सोलिस कोई नया ट्रैक्टर ब्रांड नहीं बल्कि ये इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड का ग्लोबल ट्रैक्टर ब्रांड है. इसे भारत में सोनालिका ट्रैक्टर्स के नाम से भी जाना जाता है। दिसंबर 2018 में पुणे किसान मेले के दौरान भारत में सॉलिस ट्रैक्टर रेंज लॉन्च की गई थी. सॉलिस ट्रैक्टर्स 2012 से यूरोपीय बाजार और 50 से ज्यादा देशों में निर्यात किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-
40-55 HP कैटेगरी में सबसे ज्यादा क्यों बिकता है ये ट्रैक्टर? जानिए फीचर और कारण
इस ट्रैक्टर कंपनी की फरवरी में हुई बंपर सेल्स, घरेलू बिक्री में इंडस्ट्री के सारे आंकड़े पीछे छूटे

POST A COMMENT