रोटरी टिलर यंत्र एक ऐसा कृषि यंत्र है जो मिट्टी को हल करने के साथ-साथ कई अन्य कृषि कार्यों को भी पूरा करने में किसानों की मदद करता है. यह कृषि यंत्र हाल ही में लेमकेन फार्म मशीनरी द्वारा लॉन्च किया गया है. इस कृषि यंत्र का पूरा नाम LEMKEN Kyanite 7 SX Rotary Tiller रखा गया है. इस कृषि यंत्र के माध्यम से किसान अपने खेतों का काम बड़े आसानी से कर सकता है. कम वजन और छोटे आकार होने के कारण यह बेहद कारगर और उपयोगी है.
यह एक ऐसा कृषि यंत्र है जिसका उपयोग फसल बोने से पहले सीड बेड को तैयार करने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग मक्का, गेहूं, गन्ना आदि फसलों को काटने के साथ-साथ मिलाने के लिए भी किया जाता है. इस कृषि यंत्र का इस्तेमाल किसान भाई ट्रैक्टर से जोड़कर आसानी से कर सकते हैं. रोटरी टिलर मशीन का इस्तेमाल खेत की जुताई, बुवाई और मिट्टी को तैयार करने के लिए किया जाता है. रोटावेटर के प्रयोग से मिट्टी के पोषण में सुधार होता है. इसके अलावा ईंधन खर्च, समय और ऊर्जा की भी बचत होती है. रोटरी टिलर एक मोटर चालित कल्टीवेटर है जिसे रोटोटिलर, पावर टिलर, रोटावेटर, रोटरी या रोटरी हल के रूप में भी जाना जाता है. यह मिट्टी को घूमने वाले टाइन या ब्लेड के साथ काम करता है.
Kyanite 7 SX रोटरी टिलर का निर्माण मिट्टी के प्रकार, बाजार और अन्य आवश्यकताओं को देखते हुए किया है. ताकि किसान अपनी जरूरत के आधार पर इसे खरीद सकें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today