हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर सेगमेंट में सोनालीका की बड़ी छलांग, पहली तिमाही में अब तक की सबसे ज्‍यादा बिक्री

हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर सेगमेंट में सोनालीका की बड़ी छलांग, पहली तिमाही में अब तक की सबसे ज्‍यादा बिक्री

कंपनी ने एक रिलीज जारी कर कहा है कि सोनालीका ने हमेशा किसानों के साथ 'दम आगे बढ़ने का' वादा निभाया है. यही वजह है कि यह देश ही नहीं, भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड बना हुआ है. देश में मॉनसून समय पर आने से खरीफ सीजन की बुवाई में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इसी का सीधा असर ट्रैक्टरों की मांग पर पड़ा है. किसान इस बार बड़े पैमाने पर हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों की ओर रुख कर रहे हैं.

Advertisement
हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर सेगमेंट में सोनालीका की बड़ी छलांग, पहली तिमाही में अब तक की सबसे ज्‍यादा बिक्रीSonalika Tractors - बिक्री में सोनालिका ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारत के अग्रणी ट्रैक्टर ब्रांड्स में शामिल सोनालीका ट्रैक्टर्स ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1) में अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने अप्रैल से जून 2025 के बीच कुल 43,603 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जो सोनालीका के ट्रैक्टर बाजार में मजबूत पकड़ और किसानों के भरोसे का प्रतीक है. कंपनी के मुताबिक, यह रिकॉर्ड बिक्री प्रदर्शन न केवल कंपनी की टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग क्षमताओं का प्रमाण है, बल्कि किसानों को हर प्रकार की फसल और मिट्टी की जरूरत के अनुसार उपयुक्त समाधान देने के संकल्प को भी दर्शाता है. 

मॉनसून की वजह से बिक्री में इजाफा 

कंपनी ने एक रिलीज जारी कर कहा है कि सोनालीका ने हमेशा किसानों के साथ 'दम आगे बढ़ने का' वादा निभाया है. यही वजह है कि यह देश ही नहीं, भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड बना हुआ है. देश में मॉनसून समय पर आने से खरीफ सीजन की बुवाई में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इसी का सीधा असर ट्रैक्टरों की मांग पर पड़ा है. किसान इस बार बड़े पैमाने पर हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों की ओर रुख कर रहे हैं जो उन्हें अधिक उत्पादन, बेहतर दक्षता और खेत में टिकाऊ प्रदर्शन सुनिश्चित करवा सकें. ऐसे में सोनालीका के ट्रैक्टर को किसानों की पहली पसंद बन रहे हैं. 

अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रैक्टर 

सोनालीका ट्रैक्टर्स के उत्पाद भारत में ही नहीं, वैश्विक स्तर पर भी अपनी उन्नत गुणवत्ता और टिकाऊ प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध हैं. कंपनी के पास 400 से अधिक इंजीनियरिंग विशेषज्ञों की टीम है, जो किसानों के साथ उनकी प्रतिक्रिया पर काम करते हुए नए आइिडया वाले ट्रैक्टर तैयार करती है. पंजाब के होशियारपुर में स्थित सोनालीका का एकीकृत ट्रैक्टर निर्माण प्लांट दुनिया का नंबर 1 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. यहां हर दो मिनट में एक नया ट्रैक्टर बनता है. यह प्लांट रोबोटिक और ऑटोमेशन तकनीकों से लैस है जो उच्चतम गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरता है. 

क्‍या कहा कंपनी ने 

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा, 'हमने हर किसान की यात्रा में अपने हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों से ' दम आगे बढ़ने का'  के वादे के साथ सार्थक योगदान देने का लक्ष्य रखा है. हमें खुशी है कि हमने पहली तिमाही में कुल 43,603 ट्रैक्टरों की अब तक की सर्वाधिक ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की है, जिसमें हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ जून बिक्री प्रदर्शन भी शामिल है. मॉनसून ने पहले ही किसानों के बीच सकारात्मक लहर ला दी है जिससे रिकॉर्ड खरीफ बुवाई हो सकती है.  फलस्वरूप अच्छे फसल अनुमानों के साथ किसानों के लिए बेहतर आय होनी चाहिए.'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हम अपने बुनियादी मूल्यों और विकास की मानसिकता से प्रेरित रह कर इनोवेशन और तकनीक द्वारा हमारे 'किसान-पहले' विश्वास का समर्थन जारी रखेंगे जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए.' 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT