Mahindra Tractor: जितनी जरूरत उतनी ही जुताई, महिंद्रा ने लॉन्च की नई तकनीक

Mahindra Tractor: जितनी जरूरत उतनी ही जुताई, महिंद्रा ने लॉन्च की नई तकनीक

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने राजस्थान के किसानों के लिए mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम लॉन्च किया है. जानिए कैसे यह नई तकनीक खेती और गैर-खेती कार्यों को बनाएगी ज्यादा आसान और उत्पादक.

Advertisement
Mahindra Tractor: जितनी जरूरत उतनी ही जुताई, महिंद्रा ने लॉन्च की नई तकनीकमहिंद्रा का नया mLIFT हाइड्रोलिक सिस्टम ट्रैक्टर

आज के समय में ट्रैक्टर की जरूरत भारत के हर किसान को है. किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल ना सिर्फ खेतों के काम को आसान बनाने में करते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल फसलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए भी किया जाता है. इसी कड़ी में महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने राजस्थान के किसानों के लिए एक नई तकनीक पेश की है और वो तकनीक है mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम. यह नई हाइड्रोलिक सिस्टम महिंद्रा के जयपुर प्लांट में तैयार किया गया है, जो राज्य का एकमात्र ट्रैक्टर निर्माण केंद्र है. यह नई mLIFT तकनीक खासतौर पर राजस्थान की खेती को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

इसका उपयोग खेती और अन्य कार्यों जैसे लोडिंग, ट्रांसपोर्ट और कंस्ट्रक्शन में भी किया जा सकता है. इसमें लोड सेंसिंग सिस्टम, वेरिएबल डिस्प्लेसमेंट पंप, और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल जैसी उन्नत सुविधाएं हैं जो काम को और आसान व तेज़ बनाती हैं.

किन ट्रैक्टरों में मिलेगी mLIFT टेक्नोलॉजी?

महिंद्रा ने इस टेक्नोलॉजी को तीन लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडलों में शामिल किया है:

  • महिंद्रा 275 DI XP Plus
  • महिंद्रा 475 DI MS XP Plus
  • महिंद्रा 575 DI XP Plus

ये सभी ट्रैक्टर लंबे समय तक लगातार काम करने में सक्षम हैं और राजस्थान की मिट्टी और मौसम के अनुसार डिजाइन किए गए हैं.

हाइड्रोलिक से मिलेगा किसानों को ज्यादा लाभ

  • खेत की जुताई और बीज बिछाने में मिलेगा एक जैसा गहराई वाला परिणाम
  • टर्निंग स्पीड बेहतर होगी जिससे समय की बचत होगी
  • काम के दौरान पावर कंट्रोल और गहराई नियंत्रण बेहतर तरीके से हो पाएगा
  • भारी उपकरणों को उठाने की क्षमता भी अधिक

ट्रैक्टरों के खास फीचर्स

1. महिंद्रा 275 DI XP Plus

  • 3-सिलेंडर ELS DI इंजन
  • 152 Nm टॉर्क
  • 1500 किग्रा की लिफ्ट क्षमता
  • 32.1 LPM हाइड्रोलिक पंप
  • 191 gm/hp-hr की फ्यूल एफिशिएंसी
  • गर्मी में भी बेहतर कूलिंग के लिए वॉटर-कूल्ड रेडिएटर
  • YCV ऑप्शन और स्टीयरिंग के दो विकल्प – मैकेनिकल और पावर

2. महिंद्रा 475 DI MS XP Plus

  • 4-सिलेंडर इंजन
  • 194 Nm टॉर्क और 21% बैकअप टॉर्क
  • 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर
  • बड़ी टायर्स – 13.6 x 28
  • डुअल-एक्टिंग पावर स्टीयरिंग
  • वॉटर-कूल्ड रेडिएटर
  • YCV विकल्प के साथ मैकेनिकल और पावर स्टीयरिंग

3. महिंद्रा 575 DI XP Plus

  • 207 Nm टॉर्क और 15% बैकअप टॉर्क
  • 185 gm/hp-hr फ्यूल एफिशिएंसी
  • 1500 किग्रा की उठाने की क्षमता
  • भारी कार्यों के लिए उपयुक्त
  • YCV ऑप्शन और पावर स्टीयरिंग
  • गर्म वातावरण में भी सुचारू कामकाज

राजस्थान की तकनीकी ताकत है जयपुर प्लांट

महिंद्रा का जयपुर प्लांट जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे पर स्थित है और 2002 में स्थापित हुआ था. यहां पर:

  • 700 से अधिक कर्मचारी कार्यरत
  • 40 वेरिएंट और 7 मॉडल में सालाना 54,000 ट्रैक्टर बनाने की क्षमता
  • 3.5 लाख से अधिक ट्रैक्टर और ट्रांसमिशन का निर्माण हो चुका है
  • प्लांट में असेंबली, पेंटिंग, ट्रांसमिशन और हाइड्रोलिक यूनिट का काम होता है

कहां उपलब्ध हैं ये ट्रैक्टर?

राजस्थान के सभी महिंद्रा ट्रैक्टर डीलरशिप पर ये ट्रैक्टर उपलब्ध हैं. साथ ही, कंपनी दे रही है 6 साल की स्टैंडर्ड वारंटी, जिसमें mLIFT हाइड्रोलिक सिस्टम भी शामिल है. महिंद्रा का mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान के किसानों के लिए खेती को ज्यादा कुशल, आसान और उत्पादक बनाएगा. आधुनिक तकनीक से लैस यह सिस्टम कृषि क्षेत्र को एक नई दिशा देगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा.

POST A COMMENT