आज के समय में ट्रैक्टर की जरूरत भारत के हर किसान को है. किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल ना सिर्फ खेतों के काम को आसान बनाने में करते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल फसलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए भी किया जाता है. इसी कड़ी में महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने राजस्थान के किसानों के लिए एक नई तकनीक पेश की है और वो तकनीक है mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम. यह नई हाइड्रोलिक सिस्टम महिंद्रा के जयपुर प्लांट में तैयार किया गया है, जो राज्य का एकमात्र ट्रैक्टर निर्माण केंद्र है. यह नई mLIFT तकनीक खासतौर पर राजस्थान की खेती को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
इसका उपयोग खेती और अन्य कार्यों जैसे लोडिंग, ट्रांसपोर्ट और कंस्ट्रक्शन में भी किया जा सकता है. इसमें लोड सेंसिंग सिस्टम, वेरिएबल डिस्प्लेसमेंट पंप, और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल जैसी उन्नत सुविधाएं हैं जो काम को और आसान व तेज़ बनाती हैं.
महिंद्रा ने इस टेक्नोलॉजी को तीन लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडलों में शामिल किया है:
ये सभी ट्रैक्टर लंबे समय तक लगातार काम करने में सक्षम हैं और राजस्थान की मिट्टी और मौसम के अनुसार डिजाइन किए गए हैं.
1. महिंद्रा 275 DI XP Plus
2. महिंद्रा 475 DI MS XP Plus
3. महिंद्रा 575 DI XP Plus
महिंद्रा का जयपुर प्लांट जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे पर स्थित है और 2002 में स्थापित हुआ था. यहां पर:
राजस्थान के सभी महिंद्रा ट्रैक्टर डीलरशिप पर ये ट्रैक्टर उपलब्ध हैं. साथ ही, कंपनी दे रही है 6 साल की स्टैंडर्ड वारंटी, जिसमें mLIFT हाइड्रोलिक सिस्टम भी शामिल है. महिंद्रा का mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान के किसानों के लिए खेती को ज्यादा कुशल, आसान और उत्पादक बनाएगा. आधुनिक तकनीक से लैस यह सिस्टम कृषि क्षेत्र को एक नई दिशा देगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today