किसानों के लिए बेहद मददगार है यह ऐप, बिना कोई कागज दिए फसल नुकसान का मिलेगा पैसा

किसानों के लिए बेहद मददगार है यह ऐप, बिना कोई कागज दिए फसल नुकसान का मिलेगा पैसा

क्रॉप इंश्योरेंस ऐप (crop insurance app) को केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने शुरू कराया है. इस ऐप के जरिये कोई भी किसान आसानी से फसल बीमा प्रीमियम का हिसाब समझ सकता है और उसका भुगतान कर सकता है. किस क्षेत्र में सरकार ने किस फसल को बीमा के तहत नोटिफाई किया है, उसका प्रीमियम कितना है, क्रॉप इंश्योरेंस ऐप की मदद से समझा जा सकता है.

Advertisement
किसानों के लिए बेहद मददगार है यह ऐप, बिना कोई कागज दिए फसल नुकसान का मिलेगा पैसाक्रॉप इंश्योरेंस ऐप पर मिलती है फसल बीमा की कई जानकारी

अभी फसल बीमा सप्ताह चल रहा है जो कि 1 दिसंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां जानने की कोशिश करते हैं. आजकल हर चीज ऑनलाइन हो रही है, तो बीमा इसमें क्यों पीछे रहे. खासकर फसल बीमा भी क्यों बदलते जमाने के साथ न चले. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फसल बीमा को लेकर कुछ नई पहल की है. जैसे, आप अगर किसान हैं तो बिना किसी कागज के उपयोग के भी घर बैठे बीमा करवा सकते हैं और अपनी पॉलिसी से संबधित जानकारी क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. यह ऐप और भी कई सुविधाएं देता है.

क्रॉप इंश्योरेंस ऐप (crop insurance app) सरकारी ऐप है जिस पर फसल की बुआई से कटाई तक और फसलों की पूरी सुरक्षा की जानकारी ली जा सकती है. यह ऐप पूरी तरह से फसल बीमा योजना को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है. अब इसी के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की भी खासियतें जान लेते हैं. PMFBY कम से कम प्रीमियम पर किसी भी बड़ी आपदा से फसल को होने वाले नुकसान से सुरक्षा देती है. इसके अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले आंशिक या पूर्ण नुकसान होने पर मुआवज़ा दिया जाता है, जिससे किसानों की आय सुरक्षित की जाती है.

क्या है PMFBY

साल 2016 में शुरू हुई फसल बीमा योजना आज विश्व की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है. हर साल 5.5 करोड़ से अधिक किसान फसल बीमा के लिए नामांकन करते हैं. इस योजना में कम से कम प्रीमियम पर अधिक से अधिक लाभ का दावा किया जाता है. इससे जुड़ने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है और कोई भी किसान अपनी फसल का बीमा करा सकता है. ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे समय पर बीमा का क्लेम लिया जा सकता है जिसका पैसा किसान के खाते में सीधा ट्रांसफर होता है. अब आइए क्रॉप इंश्योरेंस ऐप (crop insurance app) के बारे में जानते हैं.

क्या है क्रॉप इंश्योरेंस ऐप

क्रॉप इंश्योरेंस ऐप (crop insurance app) को केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने शुरू कराया है. इस ऐप के जरिये कोई भी किसान आसानी से फसल बीमा प्रीमियम का हिसाब समझ सकता है और उसका भुगतान कर सकता है. किस क्षेत्र में सरकार ने किस फसल को बीमा के तहत नोटिफाई किया है, उसका प्रीमियम कितना है, क्रॉप इंश्योरेंस ऐप की मदद से समझा जा सकता है. किसी फसल का कवरेज अमाउंट क्या है और उसे आपदा की स्थिति में कैसे पा सकते हैं, इसकी जानकारी ऐप पर मिल जाएगी. 

कैसे काम करता है ऐप

सबसे पहले इस ऐप को मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा. इसके बाद मान लें आपकी कोई फसल बाढ़ या किसी अन्य आपदा से खराब हो गई, तो इस ऐप के जरिये घटना के 72 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करनी होगी. इस ऐप के माध्यम से फसल खराब होने की जानकारी फसल बीमा कंपनी को जाती है. किसान अगर चाहे तो अलग से भी उस कंपनी के पास फसल बर्बादी की शिकायत दर्ज कर सकता है जहां से इंश्योरेंस कराया गया है. इसके बाद दावे के क्लेम का प्रोसेस शुरू होता है. ये तो हुई क्रॉप इंश्योरेंस का क्लेम पाने की जानकारी.

ऐप का ऐसे करें इस्तेमाल

मान लें कोई नया किसान है जो क्रॉप श्योरेंस कराना चाहता है, प्रीमियम आदि के बारे में जानना चाहता है तो वह इस ऐप की मदद ले सकता है. सबसे पहले उसे ऐप पर लॉगिन करना होगा, फिर नो योर इंश्योरेंस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद क्रॉप सीजन यानी कि रबी या खरीफ सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद राज्य और जिले का चयन करना होगा. किसान इसके बाद रकबे की जानकारी देंगे जिसमें खेती की गई है. अब प्रीमियम कैलकुलेशन का विकल्प चुनना होगा जिससे चुकाए जाने वाले पैसे की जानकारी मिलेगी. इसके बाद भी कोई जानकारी चाहिए हो, तो किसान सवाल-जवाब के सेक्शन में जाकर सूचना पा सकते हैं.

 

POST A COMMENT