चेन्नई सहित तमिलनाडु के 13 जिलों में कल भारी बारिश-आंधी की आशंका, रेड अलर्ट जारी

चेन्नई सहित तमिलनाडु के 13 जिलों में कल भारी बारिश-आंधी की आशंका, रेड अलर्ट जारी

IMD Weather Forecast के मुताबिक, चक्रवाती तूफान की वजह से 8 दिसंबर को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. 9 दिसंबर को उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय आंध्र प्रदेश के छिपपुट इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तर आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा के इलाकों में भी 9 दिसंबर को भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
चेन्नई सहित तमिलनाडु के 13 जिलों में कल भारी बारिश-आंधी की आशंका, रेड अलर्ट जारीतमिलनाडु में चक्रवाती तूफान का खतरा (सांकेतिक तस्वीर)

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने विक्षोभ को लेकर बड़ी चेतावनी (Red Alert) जारी की है. यह विक्षोभ धीमी गति से आगे बढ़ रहा है और बुधवार को इसके तेज होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर विक्षोभ की यह स्थिति कम हवा वाले दबाव क्षेत्र के कारण पैदा हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस विक्षोभ के चलते गुरुवार को चेन्नई सहित तमिलनाडु के तेरह जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) और तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इसका रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान के असर में होने वाली तेज बारिश और आंधी का प्रभाव पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भी देखा जाएगा. मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.

इन इलाकों में भारी बारिश

IMD Weather Forecast के मुताबिक, चक्रवाती तूफान की वजह से 8 दिसंबर को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. 9 दिसंबर को उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय आंध्र प्रदेश के छिपपुट इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तर आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा के इलाकों में भी 9 दिसंबर को भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है. 10 दिसंबर को उत्तर तमिलनाडु और रायलसीमा, दक्षिण आंध्र प्रदेश कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. 

8 दिसंबर की सुबह को चक्रवाती तूफान के दक्षिणपश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तक पहुंचने की संभावना है. अगले 48 घंटों में यह तूफान पश्चिम उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मौजूद रहने की आशंका है. इस तूफान का नाम मंडौस (Cyclone Mandous) रखा गया है और यह नाम संयुक्त अरब अमीरात से आया गया है. मॉनसून के बाद बंगाल की खाड़ी में यह दूसरा तूफान है. 

NDRF की बड़ी तैयारी

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने गुरुवार को चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए केंद्रीय मंत्रालयों, एजेंसियों और राज्य सरकारों की तैयारियों की समीक्षा की है. इस पर एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने की. उन्होंने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के संबंधित एजेंसियों और अथॉरिटीज से सुरक्षा के जरूरी उपाय करने पर जोर दिया. चक्रवाती तूफान से निपटने और किसी भी खतरे को कम करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने तमिलनाडु के लिए पांच और पुडुचेरी के लिए तीन दलों का गठन किया है. आंध्र प्रदेश के लिए भी टीमें तैयार रहेंगी. सरकार ने कहा है कि थलसेना और नौसेना के राहत दल भी तैनात रहेंगे.

आईएमडी कई दिनों से लगातार इस तूफान को लेकर अपडेट्स जारी कर रहा है. अपडेट में ये भी बताए गए हैं कि समुद्र में क्या स्थिति रहेगी और मछुआरों को पानी में नहीं जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा फसलों और मवेशियों की सुरक्षा और एहतियात की सलाह भी जारी की गई है. उधर सरकार की नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने बैठक कर संभावित प्रभावित राज्यों के हालात की जानकारी ली है. आगे की रणनीति पर चर्चा और तैयारी की गई है.

POST A COMMENT