बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की आशंका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान (IMD Weather Forecast) में बताया गया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश पर इस तूफान का असर पड़ सकता है. चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसमी पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण अंडमान सागर पर बना कम हवा का दबाव मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में केंद्रित होकर तूफान का रूप ले सकता है.
इस तूफान का नाम मंडौस रखा गया है. चक्रवाती तूफान का यह नाम संयुक्त अरब अमीरात ने दिया है. अरबी भाषा में मंडौस का अर्थ है- खजाना. अगर बंगाल की खाड़ी में यह तूफान आता है तो मॉनसून के बाद बंगाल की खाड़ी में यह दूसरा तूफान होगा. इससे पहले अक्टूबर में बांग्लादेश के तट पर सितरांग तूफान आया था. मंडौस तूफान के 8 दिसंबर को तट को पार करने की संभावना है.
आईएमडी ने बताया है कि 6 दिसंबर को 8.30 बजे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव देखा गया है. मंगलवार शाम या देर तक इसके पश्चिम-उत्तर की तरफ बढ़ते हुए दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है. बाद में यह पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे तीव्र होते हुए 7 दिसंबर की शाम तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. 8 दिसंबर की सुबह को इस तूफान के दक्षिणपश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तक पहुंचने की संभावना है. अगले 48 घंटों में यह तूफान पश्चिम उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मौजूद रहने की आशंका है.
इस चक्रवाती तूफान के कारण 6 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अधिकांश स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है. 8 दिसंबर को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (Heavy Rainfall) हो सकती है.
9 दिसंबर को उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और इससे सटे तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और होने की संभावना है. उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा से सटे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 10 दिसंबर को उत्तर तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान (cyclonic storm) के कारण अंडमान सागर में 6 दिसंबर को स्थिति खराब रहेगी. 6 दिसंबर औऱ 7 दिसंबर को दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र की हालत बहुत खराब हो सकती है. 7 दिसंबर की शाम तक दक्षिण पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में समुद्री हालात बेहद बिगड़ सकते हैं. 10 दिसंबर तक इसमें और भी तेजी आने की संभावना है और उसके बाद स्थिति सामान्य हो सकती है. दक्षिण आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और श्रीलंका के तटीय इलाकों में 7,8 और 10 दिसंबर को स्थिति बेहद खराब हो सकती है.
6 दिसंबर को दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. 7 तारीख की सुबह से यह धीरे-धीरे 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे हो जाएगी और 8 और 9 दिसंबर को इसी क्षेत्र में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने की संभावना है. उसके बाद धीरे-धीरे रफ्तार में कमी दर्ज की जाएगी.
8 दिसंबर की सुबह में तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर श्रीलंका के तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे से शुरू होकर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. 8 दिसंबर की सुबह में हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर शाम में 70 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. 9 दिसंबर की शाम से 10 दिसंबर की सुबह तक हवा की रफ्तार 90 किमी प्रति घंटा हो सकती है. 10 दिसंबर को इसकी रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे तक गिरेगी जो अधिकतम 70 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today