जब सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है तो भला किसान और कृषि क्यों पीछे रहे. किसानों को ऑनलाइन सर्विस का लाभ देने के लिए कई तरह के मोबाइल ऐप प्लेस्टोर में उपलब्ध हैं. बस किसान को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उसके लिए कौन सा ऐप कितना कारगर है. फिर अपनी चॉइस के अनुसार ऐप को मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद किसान खेती-बाड़ी से लेकर मंडी-हाट के भाव की पूरी जानकारी ले सकता है. उसके इलाके में मौसम का क्या हाल रहेगा, मौसम की मार क्या फसलों पर पड़ने वाली है? इस तरह की तमाम जानकारियां मोबाइल ऐप पर मिल जाएंगी. तो, आइए पांच मोबाइल ऐप के बारे में जानते हैं जिनसे किसान भाई मदद ले सकते हैं.
Kisan Suvidha ऐसा मोबाइल ऐप है जिस पर एक साथ कई सर्विस का लाभ लिया जा सकता है. किसानों को कम समय में खेती से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने के लिए यह ऐप तैयार किया गया है. बस एक क्लिक में किसानों को कई तरह की जानकारी मिल पाएगी. मसलन, मौजूदा और अगले पांच दिन के मौसम का हाल, डीलर, मार्केट रेट, एग्रो एडवाइजरी, पौधों की सुरक्षा, आईपीएम प्रैक्टिस आदि की जानकारी इस ऐप पर मिलेगी. यूनीक फीचर में जैसे कि बेहद खराब मौसम होने से पहले मोबाइल पर अलर्ट मिलेगा. नजदीकी मार्केट और पूरे देश में किसी कमॉडिटी का क्या दाम है, इसकी भी जानकारी मिलेगी.
इस मोबाइल ऐप को सी-डैक पुणे की मदद से डीएसी की आईटी टीम ने तैयार किया है. सरकार ने एम किसान प्लेटफॉर्म भी बनाया है जहां सरकारी अधिकारी और एक्सपर्ट अपनी सलाह देते हैं. इन अधिकारियों और एक्सपर्ट की सलाह को एमकिसान ऐप पर किसान प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए किसान को एमकिसान प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं होगी. खेती-बाड़ी और फसलों की एडवायजरी, मौसम का हाल आदि जानकारी एक्सपर्ट के जरिये एमकिसान ऐप पर पाई जा सकती है.
शेतकारी मासिक (Shetkari Masik App) कृषि क्षेत्र की बहुत ही महत्वपूर्ण मासिक पत्रिका है. कृषि क्षेत्र में इसका जाना-पहचाना नाम है जो 1965 से प्रकाशित हो रही है. इस पत्रिका का प्रकाशन महाराष्ट्र कृषि विभाग के द्वारा किया जाता है. इसी पत्रिका का एंड्रॉयड ऐप भी है जिसे किसान अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. किसानों की जानकारी के लिए इस ऐप पर कई तरह की सूचनाएं दी जाती हैं. इंटरनेट या वाई-फाई कनेक्टिविटी की मदद से इस पत्रिका को डाउनलोड किया जा सकता है और पढ़ा जा सकता है. यहां किसानों को एक साथ कई जानकारियां मिल जाती हैं.
किसानों के लिए बनाए गए फार्म ओ पीडिया मोबाइल ऐप को मुंबई स्थित सीडैक ने तैयार किया है. यह ऐप ग्रामीण गुजरात को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर बनाया गया है. यह एंड्रॉयड मोबाइल ऐप है. यह ऐप किसान या किसानी में लगे लोगों के लिए बेहद उपयोगी है. यह ऐप अंग्रेजी और गुजराती में जानकारी मुहैया कराता है. ऐप पर मिट्टी और सीजन के हिसाब से फसलों की जानकारी मिलती है. किसानों को फसलवार जानकारी दी जाती है. अपने इलाके में मौसम का हाल जाना जा सकता है. साथ में अपने मवेशियों का प्रबंधन कैसे करना है, इसकी भी जानकारी मिलती है.
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने क्रॉप इंश्योरेंस ऐप तैयार कराया है. क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के जरिये फसल बीमा प्रीमियम को समझना और उसका भुगतान करना आसान हुआ है. किसी क्षेत्र में कौन सी फसल नोटीफाई है, उसका इंश्योरेंस प्रीमियम कितना होगा, इस ऐप से समझना आसान है. किसान क्रॉप इंश्योरेंस का कवरेज अमाउंट और लोन अमाउंट इस ऐप के जरिये जान सकता है. किसी भी अधिसूचित इलाके में फसल के इंश्योरेंस का नॉर्मल सम इंस्योर्ड, एक्सटेंडेट सम इंस्योर्ड, प्रीमियम डिटेल्स और सब्सिडी की जानकारी इस ऐप के माध्यम से ली जा सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today