FARMTRAC Tractor: ये है FARMTRAC का ग्लोबल ट्रैक्टर, मजबूत और दमदार होने की वजह से विदेश में भी बिकता है खूब! 

FARMTRAC Tractor: ये है FARMTRAC का ग्लोबल ट्रैक्टर, मजबूत और दमदार होने की वजह से विदेश में भी बिकता है खूब! 

बड़े ट्रैक्टर में एक दमदार नाम FARMTRAC 7110 का भी है जिसमें 100HP से ज्यादा की पावर है. हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर में ये सबसे मजबूत ट्रैक्टर है जिसका इंजन 105HP का है. ये कंपनी का ग्लोबल ट्रैक्टर है जिसकी विदेशों में भी खूब मांग है

Advertisement
FARMTRAC Tractor: ये है FARMTRAC का ग्लोबल ट्रैक्टर, मजबूत और दमदार होने की वजह से विदेश में भी बिकता है खूब! Farmtrac का ग्लोबल ट्रैक्टर

FARMTRAC 7110 हैवी ड्यटी ट्रैक्टर है जो बड़े साइज के खेतों या कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में इस्तेमाल होता है. इस ट्रैक्टर को विदेशों में जिस ढंग से खेती होती है उसमें इस्तेमाल करने के हिसाब से डिजायन किया गया है. 105HP के अलावा इसकी दूसरी खूबी है कि इसमें केबिन भी दिया है. विदेशों में खासतौर पर केबिन वाले ट्रैक्टर ही ज्यादा यूज होते हैं. ये फार्मट्रैक का प्रीमियम ट्रैक्टर है जिसको ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया गया है. जानिए इसमें क्या खास है?

साइज के साथ फीचर भी पावरफुल

  • FARMTRAC 7110 में 4 सिलेंडर के साथ TCI( टर्बोचार्ज्ड इंटरकूलर) इंजन लगा है जिससे 2200 RPM पर 105 हॉर्सपावर की ताकत जेनेरेट होती है. टर्बोचार्ज्ड इंटरकूलर की वजह से इंजन गर्म नहीं होता है.
  • ताकत की बात करें तो ये ट्रैक्टर 1400 ERPM पर ही 420Nm टॉर्क पैदा करता है . 420Nm टॉर्क का मतलब है कि इंजन में बेहद दम है और ये काफी भारी उपकरण उठा सकता है या वजन ढो सकता है. 
  • ये ट्रैक्टर फुल सिंकोमैश ट्रांसमिशन से लैस है जिससे गेयर बेहद स्मूद और सिंक में रहते हैं. इसमें 24 फॉरवर्ड और 24 रिवर्स गेयर हैं, इसमें साइड शिफ्ट गेयर लेवल है, सस्पेंडेड पेडल हैं, 
  • ट्रैक्टर की PTO स्पीड 540 है. इसमें डबल क्लच है जिससे PTO के लिए अलग और हाइड्रॉलिक के लिए अलग से बटन दिया है
  • इस ट्रैक्टर में 4500 किलोग्राम की हाइड्रॉलिक कैपेसिटी है. इसमें ड्राई एयर क्लीनर फिल्टर लगे हैं. इस ट्रैक्टर में 115 लीटर फ्यूल आ सकता है. 
  • इसमें 4WD वाले टायर हैं. जिसमें फ्रंट टायर का साइज 14.9X24 और टर्निंग रेडियस 135 है. रियर टायर का साइज 18.4X34 और टर्निंग रेडियस 135 है. 
  • साइज की बात करें तो ये बेहद बड़ा ट्रैक्टर है और इसकी लंबाई,चौड़ाई और ऊंचाई 4265x2200x2820 ( साइज mm में) है.
  • इसमें केबिन भी दिया है, साथ ही सेफ्टी के लिए बैटरी कट ऑफ स्विच, न्यूट्रल एंड क्लच सेफ्टी स्विच दिया है. इसमें ऑटोमेटिक हुक, बीकन लैंप, फ्रंट फेंडर और हाइड्रॉलिक ट्रैलर ब्रेक भी दिये हैं.

ये भी पढ़ें:Discount on Tractor: किसानों के लिए गुड न्यूज, Sonalika ट्रैक्टर खरीदने पर पायें 60 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट !

John Deere में मिलेंगे 100HP से भी ज्यादा ताकत वाले ट्रैक्टर

  • अगर बड़े और मजबूत ट्रैक्टर में दूसरा ब्रांड का ऑप्शन चाहिए तो  John Deere 6120 B खरीद सकते हैं. जॉन डियर कंपनी का ये सबसे दमदार ट्रैक्टर है जिसमें 120HP की ताकत है और ये 3,650 किलोग्राम से ज्यादा का वजन उठा सकता है. इस ट्रैक्टर टैंक में 220 लीटर फ्यूल आ सकता है. 
  • इस ट्रैक्टर की कीमत 32.50 -33.90 लाख रुपये के बीच है और इस पर 5000 घंटे या फिर 5 साल की वारंटी है.इस ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव है और इसके टायर्स का ग्राउंड क्लीयरेंस 470 MM है. इसके टायर का बेस 2560 MM, पूरी लंबाई 4410 MM और चौड़ाई 2300 MM है
  • इसका फ्यूल टैंक जिसका साइज 220 लीटर है. ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड के साथ 4 रिवर्स गेयर हैं और सिंक्रोमेश डुअल क्लच के साथ पावर स्टेयरिंग है. इस ट्रैक्टर में मजबूत ऑइल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक सिस्टम है और इसे ठंडा रखने के लिए इसमें डुअल एलीमेंट के साथ प्री क्लीनर एयर फिल्टर है.
POST A COMMENT