किसानों को लुभाने के लिए सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी ने 3 बेस्ट सेलिंग ट्रैक्टर पर ऑफर निकाला है. 35 से 45 HP की केटेगरी के इन ट्रैक्टर्स पर शानदार डील मिल रही है. ट्रैक्टर खरीदने पर अलग अलग मॉडल पर डिस्काउंट है जिसमें 38 हजार रुपये से लेकर 60 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. ये डील सोनालिका के अलग अलग डीलरशिप पर अलग अलग मिल रही है. इन स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान सोनालिका ट्रैक्टर की वेबसाइट देख सकते हैं.
1-Sonalika DI 42 सिकंदर 45HP की केटेगरी का ट्रैक्टर है जिसकी खूबी है ये कम डीजल में काम करता है जिससे किसानों की बचत होती है. ये ट्रैक्टर फ्यूल एफिशियेंट होने की वजह से किसानों को काफी पसंद भी आता है. इस ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग है और साथ ही ऑइल इमर्स्ड ब्रेक दिये हैं. इस ट्रैक्टर की कीमत 6,75000 रुपये है लेकिन ऑफर में 61 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 6,29,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
2-सोनालिका RX 50 सिकंदर पर भी डीलरशिप पर स्कीम चल रही है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7,65,000 रुपये है जो ऑफर में 7,09,999 रुपये में मिल रहा है. इस ट्रैक्टर पर 55 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है. इस ट्रैक्टर में भी डुअल क्लच, पावर स्टेयरिंग के साथ ऑइल इमर्स्ड ब्रेक दिये हैं. इस ट्रैक्टर की खासियत है कि ये कम डीजल में अच्छा माइलेज देता है साथ ही इसकी स्पीड भी बाकी के मुकाबले काफी अच्छी है.
ये भी पढ़ें:Tractor: आज भी लाखों की कीमत वाले ट्रैक्टरों को पीछे छोड़ देता है 18 हजार का जीटर
3-सोनालिका के तीसरे मॉडल Sonalika DI 734 पर भी ऑफर चल रहा है. इस ट्रैक्टर की कीमत 5,19,999 रुपये है जो ऑफर में 38 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 4,81,999 रुपये में मिल रहा है. इतना ही नहीं, इस ट्रैक्टर को खरीदने पर 10 हजार रुपये तक का एक 32 इंच का LED टीवी भी फ्री मिल रहा है. ये 35 HP केटेगरी का ट्रैक्टर है.
हालांकि ट्रैक्टर पर मिल रहा डिस्काउंट हर डीलरशिप पर अलग अलग है. कुछ डीलरशिप ने लकी ड्रॉ के ऑफर भी निकाले हैं, ऐसे में जो किसान सोनालिका का ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं वो उनकी वेबसाइट से पास के डीलरशिप पर जाकर और जानकारी ले सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today