CNG Tractor: अब खेतों में दौड़ेगा CNG ट्रैक्टर, तेल की बचत के साथ परफॉर्मेंस भी बेहतर

CNG Tractor: अब खेतों में दौड़ेगा CNG ट्रैक्टर, तेल की बचत के साथ परफॉर्मेंस भी बेहतर

अगर आप खेती में कोई ऐसा ट्रैक्टर ढूंढ रहे हैं जो आपकी जेब पर भारी न पड़े, कम खर्च में ज्यादा काम करे और पर्यावरण को भी नुकसान न पहुंचाए, तो आयशर 485 डी-सीएनजी ट्रैक्टर आपके लिए बिल्कुल सही है.

Advertisement
अब खेतों में दौड़ेगा CNG ट्रैक्टर, तेल की बचत के साथ परफॉर्मेंस भी बेहतरCNG Tractor

अभी तक हमने CNG से चलने वाली कारों और ऑटो के बारे में सुना और देखा है. लेकिन अब आप CNG से चलने वाले ट्रैक्टर भी देख पाएंगे. भारतीय किसान हमेशा से खेती के लिए ट्रैक्टर पर निर्भर रहे हैं. लेकिन डीजल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण की बिगड़ती हालत ने अब सस्ते, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प की जरूरत बढ़ा दी है. इसी को ध्यान में रखते हुए Eicher 485 D-CNG ट्रैक्टर को बाजार में उतारा गया है.

यह ट्रैक्टर किसानों के लिए न सिर्फ पैसे की बचत करेगा, बल्कि पर्यावरण की भी रक्षा करेगा. इसमें डीज़ल और सीएनजी दोनों का उपयोग किया जा सकता है, जिससे लागत घटती है और परफॉर्मेंस बेहतर मिलती है.

कम ईंधन खर्च

सीएनजी की कीमत डीज़ल से काफी कम है. यह ट्रैक्टर 60% सीएनजी और 40% डीज़ल पर चलता है, जिससे ईंधन खर्च में लगभग 50 फीसद तक की बचत होती है.

पर्यावरण के अनुकूल

सीएनजी एक साफ और ग्रीन फ्यूल है. इससे गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ और कार्बन उत्सर्जन कम होता है, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा होती है.

ये भी पढ़ें: 3 किमी में 7 दशक का संघर्ष! कंधे पर ट्रैक्टर के कलपुर्जे रखकर 1400 मीटर की चढ़ाई, गांव में पहली बार होगी ट्रैक्टर से खेती

शानदार परफॉर्मेंस

इसमें 45 हॉर्सपावर (HP) का दमदार इंजन है, जो हर तरह के खेतों के काम जैसे जुताई, सिंचाई और लोड ढोने के लिए बिल्कुल फिट है.

ये भी पढ़ें: फसल चौपट होने से थीं निराश, अब प्राकृतिक खेती से लाखें कमा रही आंध्र की यह महिला किसान

आयशर 485 डी-सीएनजी की मुख्य खूबियां

फीचर जानकारी
इंजन 45 HP का डुअल फ्यूल इंजन
ईंधन उपयोग 60% CNG + 40% Diesel
भार उठाने की क्षमता 1650 किलोग्राम
माइलेज पारंपरिक ट्रैक्टर से ज़्यादा
मेंटेनेंस बहुत कम, आसान देखभाल

किसानों के लिए क्यों है यह ट्रैक्टर सही चुनाव?

  • जो किसान ईंधन के खर्च से परेशान हैं, उनके लिए यह ट्रैक्टर बड़ी राहत ला सकता है.
  • कम मेंटेनेंस और ज़्यादा माइलेज के कारण यह लंबे समय तक फायदा देता है.
  • पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार किसान अब इस ट्रैक्टर को प्राथमिकता दे रहे हैं.
POST A COMMENT