क‍िसान जल्द घर लाएं ये मशीन, कई फसलों की कटाई का टेंशन होगा दूर

क‍िसान जल्द घर लाएं ये मशीन, कई फसलों की कटाई का टेंशन होगा दूर

अब फसलों की कटाई के लिए किसानों की कृषि यंत्रों पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. किसान अब मजदूरों पर निर्भर रहने के बजाय कृषि यंत्रों का सहारा ले रहे हैं. इससे लागत और समय दोनों में कमी आती है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस क्रॉप कटर मशीन के बारे में.

Advertisement
क‍िसान जल्द घर लाएं ये मशीन, कई फसलों की कटाई का टेंशन होगा दूरफसलों को कटाई वाली मशीन

जैसे-जैसे गेहूं की कटाई का समय नजदीक आ रहा है किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. मौजूदा स्थिति यह है कि किसानों को फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिससे किसान अधिक परेशान हैं. ऐसे में किसान भी आधुनिकता की राह पर चल पड़े हैं. समय के साथ किसान कृषि यंत्रों का सहारा भी लेते नजर आ रहे हैं. ऐसे में किसान फसलों की कटाई के लिए हार्वेस्टिंग मशीनों का सहारा लेते रहे हैं. इसी क्रम में आज हम आपके लिए एक ऐसी मशीन लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से किसान आसानी से फसल की कटाई कर सकते हैं. दशमेश 913 हार्वेस्टर वर्तमान में फसलों की कटाई के लिए उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इस मशीन की खासियत.

दशमेश 913 हार्वेस्टर की खासियत

दशमेश 913 हार्वेस्टर भारत में खेती के लिए एक कुशल मशीन साबित हो रहा है. किसान फसलों की कटाई के लिए बड़े पैमाने पर दशमेश 913 मल्टीक्रॉप हार्वेस्टर का उपयोग कर रहे हैं. दशमेश 913 हारवेस्टर कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिससे दशमेश 913 हार्वेस्टर मशीन किसानों की पसंदीदा कृषि मशीन बन गई है. दशमेश 913 हारवेस्टर खेतों में लंबी कटाई अवधि के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें: यूपी में पराली नहीं बनेगी टेंशन, योगी सरकार डेनमार्क संग म‍िलकर स्टबल से बनाएगी इथेनॉल

दशमेश 913 हार्वेस्टर की विशेषताएं

दशमेश 913 हारवेस्टर की दक्षता और प्रदर्शन भी बेहतरीन है. दशमेश 913 दमदार इंजन और जबरदस्त शक्ति के लिए जाना जाता है. तो आइये जानते हैं दशमेश 913 मल्टीक्रॉप हार्वेस्टर के बारे में अधिक जानकारी. इस मशीन का पॉवर 55-75 एचपी है. कटर बार की चौड़ाई 13 फीट है. यह आसानी से फसलों की कटाई करने में सक्षम है. साथ ही यह एक नहीं बल्कि बहू फसलों की कटाई करने में सक्षम है. यानी किसान अगर एक बार इस मशीन को खरीद ले तो वह लगभग हर फसल की कटाई आसानी से कर सकता है. इसकी कीमत भी किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तय की गयी है. ताकि किसानों को अधिक बोझ ना उठाना पड़े.

कटाई मशीन की सूची में शामिल

धान के खेतों या ऊपरी भूमि में उगाई जाने वाली चारा फसलों को हार्वेस्टर मशीन के उपयोग से काटा जाता है. इसमें रीपिंग और बेलर पार्ट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: खेतों में क‍िसानों की राह आसान बनाएगा बैटरी कल्टीवेटर और प्लांटर, यहां जानें इसकी खास‍ियत

POST A COMMENT