ट्रैक्टर किसानों के लिए बहुत ही जरूरी यंत्र है. वर्तमान समय में ट्रैक्टर के बगैर हम खेती- किसानी की कल्पाना भी नहीं कर सकते हैं. किसान ट्रैक्टर से खेती करने के साथ-साथ व्यवसायिक गतिविधियों में भी इसका उपयोग कर कमाई कर सकते हैं. लेकिन छोटे और सीमांत किसानों के लिए ट्रैक्टर खरीदना किसी चुनौती से कम नहीं है. ट्रैक्टर की कीमत इतनी अधिक होती है कि छोटे किसान इसे खरीदने से कतराते हैं. लेकिन अब सीमांत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. कई ऐसे बैंक हैं, जो किसानों को सस्ती दरों पर ट्रैक्टर लोन दे रहे हैं.
खास बात यह है कि छोटे और सीमांत किसानों की इनकम में बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं के तहत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर लोन दिया जाता है. स्टेट बैंक ऑफि इंडिया ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसानों को 80 प्रतिशत तक लोन देता है. यानी किसान को 20 प्रतिशत रकम ही अपने जेब से ट्रैक्टर खरीदते समय कंपनी को देनी पड़ती है. सबसे अच्छी बात यह है कि 80 फीसदी रकम पर बैंक किसान से ब्याज दर भी बहुत कम लेता है.
ये भी पढ़ें- प्याज एक्सपोर्ट बैन हटा ही नहीं था तो मंत्रियों ने क्यों दिया गलत बयान, किसानों ने मांगा स्पष्टीकरण
स्टेट बैंक कृषि और व्यवसायिक उदेश्य से ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसानों को लोन देता है. खास बात यह है कि ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों के पास कम से कम 2 एकड़ जमीन होनी चाहिए. वहीं, ब्याज दर 9 प्रतिशत से शुरू होती है. जबकि, लोन लेने के बाद किसान को ट्रैक्टर और उसके सहायक उपकरण के लिए बीमा भी लेना चाहिए. खास बात यह है कि एसबीआई लोन राशि पर 0.5 फीसदी प्रोसेसिंग फी भी लेता है. इसी तरह एचडीएफसी बैंक नया या पुराना ट्रैक्टर खरीदने पर भी किसानों को लोन देता है. इस बैंक से लोन लेना बहुत ही आसान है. एचडीएफसी बैंक किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए कीमत का 90 प्रतिशत लोन देता है. इसकी प्रोसेसिंग फीस 2 प्रतिशत है. वहीं, लोन के लिए पात्र आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में तेज हवा के साथ आंधी चलने के आसार, धूप के साथ चढ़ेगा पारा, आज ऐसा रहेगा मौसम
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today